ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, महापौर पद के लिए चेहरे की तलाश जारी..

जयपुर के दो नवगठित नगर निगमों के चुनाव की तैयारी में भाजपा पूरी तरह से जुट चुकी है. ऐसे में इस बार हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में महापौर पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. इसके चलते भाजपा को अब तक महापौर पद के लिए उपयुक्त चेहरा नहीं मिल पाया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:32 PM IST

चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, BJP preparing for election
नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

जयपुर. शहर में नवगठित दो नगर निगमों के चुनाव की तैयारी में भाजपा जुट चुकी है, लेकिन हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में महापौर पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने के चलते भाजपा को अब तक महापौर पद के लिए उपयुक्त चेहरा नहीं मिल पाया है. पार्टी से जुड़े नेता अब इसी तलाश में जुटे हैं,

नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

दरअसल इस बार हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम महापौर पद पर ओबीसी महिला ही चुनी जाएगी, लेकिन बीजेपी के पास संकट इस बात का है कि मौजूदा महिला मोर्चा या महिला कार्यकर्ताओं में ऐसा कोई चेहरा नहीं है, जो महापौर पद के लिए फिट बैठे. इस बार नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों में से 7 वार्ड ही ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. जबकि 14 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.

पढ़ें: Special: खुली मिठाइयों पर Best Before लिखने का विरोध...दुकानदारों ने दी ये दलील

इसी तरह नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्ड में से ओबीसी महिला के 11 वार्ड और ओबीसी के 21 वार्ड आरक्षित है. अब नगर निगम के चुनाव में बीजेपी चाहेगी कि जिन वार्डों को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है. वहां से कोई ऐसा चेहरा प्रत्याशी के तौर पर उतारा जाए जो बोर्ड बनने की स्थिति में महापौर पद पर भी सुशोभित हो सके, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी ओबीसी के अन्य वार्डों में ऐसी महिला की तलाश करेगी या फिर सामान्य की किसी वार्ड पर ओबीसी महिला को मौका दे सकती है. फिलहाल इस रणनीति का खुलासा भाजपा ने नहीं किया है.

नगर निगम हैरिटेज में ये है ओबीसी महिला वार्ड- 2, 18, 28, 29, 59 ,74 ,78

ये है नगर निगम हैरिटेज के ओबीसी वार्ड - 1, 6, 7, 9, 13, 14, 17, 29, 37, 48, 64, 69, 73, 95

नगर निगम ग्रेटर में ये है ओबीसी महिला वार्ड - 4, 44, 50, 51, 60, 75, 114, 116, 130, 138, 143

ये है नगर निगम ग्रेटर में ओबीसी वार्ड - 14, 17, 23, 25, 29, 34, 47, 52, 54, 58, 62, 65, 73, 76, 82, 83, 100, 126, 129, 131, 141

इनके नाम चर्चाओं में लेकिन टिकट मिलने और जितने के बाद ही होगा तय

भाजपा की ओर से पूर्व महापौर रह चुकी शील धाबाई, वर्तमान पार्षद कुसुम यादव प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं पार्षद चंचल सैनी, पूर्व पार्षद संतोष राजोरिया के साथ ही मीना यादव और महिला मोर्चा कार्यकर्ता आंचल आवाना के भी नाम सामने आ रहे है. इसी तरह मदन लाल सैनी जी की पुत्रवधू रेणुका सैनी के लिए भी उनके पति मनोज सैनी प्रयास कर रहे हैं. वहीं प्रदेश भाजपा के ओबीसी से आने वाले कुछ पदाधिकारी भी अपनी पत्नी के लिए इस पद की जुगाड़ में लगे हैं. अब सवाल यह है कि इनमें से कितनों को पार्षद का टिकट मिलता है और मिलने के बाद वह जीतकर नगर निगम तक पहुंच पाती है.

पढ़ेंः मंत्री का तामझाम! आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी गाड़ी से कार्यालय पहुंचे Minister साहब

बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता कर रही है पार्टी में आवेदन

नगर निगम चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़े वो तमाम कार्यकर्ता भी आप पार्टी मुख्यालय और नेताओं के घर चक्कर लगाना शुरू कर चुकी है, जो अब तक पार्टी के ही कार्यक्रमों से दूर नजर आ रहीं थीं. वही पार्टी से जुड़े कुछ पदाधिकारियों की धर्मपत्नी भी टिकट की चाहत में पार्टी मुख्यालय में बायोडाटा देती नजर आ रही हैं, लेकिन पार्टी के लिए सबसे चुनौती भरा काम है कि महापौर पद के लिए उपयुक्त चेहरा तलाश किया जाए और पूरे जोर-शोर से उसे जिताया भी जाए. फिलहाल दिनांक 19 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख तक इस बारे में बहुत कुछ साफ हो जाएगा कि पार्टी की ओर से महापौर पद के लिए कौन-कौन से संभावित चेहरे होंगे.

जयपुर. शहर में नवगठित दो नगर निगमों के चुनाव की तैयारी में भाजपा जुट चुकी है, लेकिन हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में महापौर पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने के चलते भाजपा को अब तक महापौर पद के लिए उपयुक्त चेहरा नहीं मिल पाया है. पार्टी से जुड़े नेता अब इसी तलाश में जुटे हैं,

नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

दरअसल इस बार हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम महापौर पद पर ओबीसी महिला ही चुनी जाएगी, लेकिन बीजेपी के पास संकट इस बात का है कि मौजूदा महिला मोर्चा या महिला कार्यकर्ताओं में ऐसा कोई चेहरा नहीं है, जो महापौर पद के लिए फिट बैठे. इस बार नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों में से 7 वार्ड ही ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. जबकि 14 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हैं.

पढ़ें: Special: खुली मिठाइयों पर Best Before लिखने का विरोध...दुकानदारों ने दी ये दलील

इसी तरह नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्ड में से ओबीसी महिला के 11 वार्ड और ओबीसी के 21 वार्ड आरक्षित है. अब नगर निगम के चुनाव में बीजेपी चाहेगी कि जिन वार्डों को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है. वहां से कोई ऐसा चेहरा प्रत्याशी के तौर पर उतारा जाए जो बोर्ड बनने की स्थिति में महापौर पद पर भी सुशोभित हो सके, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी ओबीसी के अन्य वार्डों में ऐसी महिला की तलाश करेगी या फिर सामान्य की किसी वार्ड पर ओबीसी महिला को मौका दे सकती है. फिलहाल इस रणनीति का खुलासा भाजपा ने नहीं किया है.

नगर निगम हैरिटेज में ये है ओबीसी महिला वार्ड- 2, 18, 28, 29, 59 ,74 ,78

ये है नगर निगम हैरिटेज के ओबीसी वार्ड - 1, 6, 7, 9, 13, 14, 17, 29, 37, 48, 64, 69, 73, 95

नगर निगम ग्रेटर में ये है ओबीसी महिला वार्ड - 4, 44, 50, 51, 60, 75, 114, 116, 130, 138, 143

ये है नगर निगम ग्रेटर में ओबीसी वार्ड - 14, 17, 23, 25, 29, 34, 47, 52, 54, 58, 62, 65, 73, 76, 82, 83, 100, 126, 129, 131, 141

इनके नाम चर्चाओं में लेकिन टिकट मिलने और जितने के बाद ही होगा तय

भाजपा की ओर से पूर्व महापौर रह चुकी शील धाबाई, वर्तमान पार्षद कुसुम यादव प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं पार्षद चंचल सैनी, पूर्व पार्षद संतोष राजोरिया के साथ ही मीना यादव और महिला मोर्चा कार्यकर्ता आंचल आवाना के भी नाम सामने आ रहे है. इसी तरह मदन लाल सैनी जी की पुत्रवधू रेणुका सैनी के लिए भी उनके पति मनोज सैनी प्रयास कर रहे हैं. वहीं प्रदेश भाजपा के ओबीसी से आने वाले कुछ पदाधिकारी भी अपनी पत्नी के लिए इस पद की जुगाड़ में लगे हैं. अब सवाल यह है कि इनमें से कितनों को पार्षद का टिकट मिलता है और मिलने के बाद वह जीतकर नगर निगम तक पहुंच पाती है.

पढ़ेंः मंत्री का तामझाम! आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी गाड़ी से कार्यालय पहुंचे Minister साहब

बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता कर रही है पार्टी में आवेदन

नगर निगम चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़े वो तमाम कार्यकर्ता भी आप पार्टी मुख्यालय और नेताओं के घर चक्कर लगाना शुरू कर चुकी है, जो अब तक पार्टी के ही कार्यक्रमों से दूर नजर आ रहीं थीं. वही पार्टी से जुड़े कुछ पदाधिकारियों की धर्मपत्नी भी टिकट की चाहत में पार्टी मुख्यालय में बायोडाटा देती नजर आ रही हैं, लेकिन पार्टी के लिए सबसे चुनौती भरा काम है कि महापौर पद के लिए उपयुक्त चेहरा तलाश किया जाए और पूरे जोर-शोर से उसे जिताया भी जाए. फिलहाल दिनांक 19 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख तक इस बारे में बहुत कुछ साफ हो जाएगा कि पार्टी की ओर से महापौर पद के लिए कौन-कौन से संभावित चेहरे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.