गुजरात/जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के बीच भाजपा भी सेफ गेम खेलने को मजबूर हो गई है. शायद इसीलिए भाजपा ने राजस्थान के अपने 12 विधायकों को अहमदाबाद के एक रिसॉर्ट पहुंचा दिया है. यह सभी विधायक कुछ दिन यहीं रहेंगे. इनमें से चार विधायकों के साेमनाथ मंदिर जाने की उम्मीद जताई जा रही है. सभी विधायक 14 अगस्त को अब सीधे राजस्थान विधानसभा पहुंचेंगे.
राजस्थान में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है और उसका नेतृत्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं. लेकिन भाजपा लगातार हर राज्य में अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे समय में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उच्च पद देने की मांग करते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत कर दी है. इस समय सरकार के 12 विधायक गुजरात में हैं. अशोक गहलोत ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र को कई बार पत्र लिखकर बहुमत साबित करने की मांग की थी, लेकिन आमंत्रण नहीं दिया जा रहा था. अब जबकि 14 अगस्त को राजस्थान विधानसभा का सत्र निर्धारित है, तो कुछ राजनीतिक दल भी अपनी ताकत दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें : Exclusive: विधायकों को एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारी, इसलिए सुरक्षित जगह पर भेजा: कटारिया
ऐसे समय में बीजेपी के कदम पीछे हट गए हैं. क्योंकि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक प्रभावी नेता के रूप में जाना जाता है. यहां तक कि कई बड़े नेता भी उनके आगे नहीं टिकते हैं. भाजपा आलाकमान ने सोमनाथ जाने के बहाने सभी विधायकों को गुजरात बुला लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में भी हैं. माना जा रहा है कि सियासी घमासान के बीच कांग्रेस कहीं भाजपा के विधायकों को अपने साथ न मिला ले, इसलिए सभी को गुजरात बुला लिया गया है. हालांकि विधायकों के रिसॉर्ट से बाहर घूमने जाने की इजाजत दी गई है.
यह भी पढ़ें : गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायक, बोले- गहलोत सरकार से बचने के लिए यहां आए
पता चला है कि ये विधायक इन दिनों अहमदाबाद शहर के बाहर एक रिसॉर्ट में रह रहे हैं. इन विधायकों में स्वतंत्र विधायकों को भी शामिल माना जा रहा है. 4 विधायक गुजरात में सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. विधायक 12 अगस्त तक यहां रहेंगे और उसके बाद 14 अगस्त को सीधे राजस्थान विधानसभा पहुंचेंगे.