जयपुर. शहर में कोरोना स्प्रेडर बने फल और सब्जी वालों को हाल ही में नगर निगम की ओर से जारी लाइसेंस पर बवाल मचा है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस मामले में कलेक्टर जोगाराम से बात कर पिछले दिनों नगर निगम की ओर से जारी 903 लाइसेंस को रद्द करने की मांग की है. वहीं भाजपा संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा ने मुख्यमंत्री से फल सब्जी विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करने में मोहल्ला विकास समिति की रिकमेंडेशन को प्राथमिकता देने की मांग की है.
कालीचरण सराफ के अनुसार नगर निगम की ओर से फल सब्जी विक्रेताओं को जो लाइसेंस जारी किया गया है, उसमें गंभीर लापरवाही बरती गई है. जिससे कोरोना का संक्रमण रोकने के बजाय और बढ़ने की संभावना है. सराफ ने बताया कि पिछले दिनों इस संबंध में उन्होंने जयपुर कलेक्टर से बात कर इस संबंध में जानकारी दी थी. तब कलेक्टर ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस रिपोर्ट आए बिना किसी भी फल-सब्जी बेचने वाले को लाइसेंस नहीं दिए जाने का निर्देश दिया था. लेकिन उसके बाद भी जयपुर नगर निगम ने 903 फल सब्जी विक्रेताओं को बिना जांच के लाइसेंस जारी कर दिया गया.
ये पढ़ें: वायरल वीडियो को लेकर मचा राजनीतिक घमासान, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को कोसा
कालीचरण सराफ ने कहा कि निगम की इस लापरवाही से यदि एक ही व्यक्ति संक्रमित हुआ तो उसके संपर्क में आने वाले सैकड़ों ग्राहकों में संक्रमण का खतरा हो जाएगा. इस दौरान कालीचरण सराफ ने सांगानेर में शनिवार को 4 फल और सब्जी वालों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का उदाहरण भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि उनके संपर्क में आए सैकड़ों लोगों को प्रशासन को क्वॉरेंटाइन करना पड़ा है.
कालीचरण सराफ ने रविवार को फोन पर हुई कलेक्टर से बातचीत के दौरान तुरंत प्रभाव से इनके लाइसेंस निरस्त कर नगर निगम को पाबंद करने की मांग की. सराफ ने कहा कि प्रशासन नगर निगम को इस बात को लेकर पाबंद करें की जब तक कोरोना जांच की रिपोर्ट ना आ जाए, तब तक किसी भी फल सब्जी विक्रेता को लाइसेंस ना दें. साथ ही यह भी तय करे की फल सब्जी विक्रेता हैंड सैनिटाइजर रखें. सिर पर निगम की कैप और गले में नगर निगम की ओर से प्रमाणित पहचान पत्र जरूर लटकाएं. नियमों का उल्लंघन करने पर उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाए.
ये पढ़ें: राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, की ये मांग..
मोहल्ला विकास समिति के सुझाव पर दे लाइसेंस: आनंद शर्मा
वहीं प्रदेश भाजपा संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग रखी की फल-सब्जी विक्रेताओं को जारी होने वाले लाइसेंस की प्रक्रिया में स्थानीय मोहल्ला विकास समिति की भी भागीदारी तय करें. शर्मा के अनुसार किस मोहल्ले में कौन सा सब्जी और फल वाला कितने लंबे समय से आ रहा है. इसकी जानकारी संबंधित मोहल्ला विकास समिति के लोगों को होती है. लेकिन कई मोहल्ला विकास समितियों की शिकायत है कि, जो फल और सब्जी विक्रेता सालों से उनके मोहल्लों में आ रहे हैं उन्हें नगर निगम ने लाइसेंस जारी नहीं किया. जबकि अन्य विक्रेताओं को लाइसेंस जारी हो गया है.
जिन्हें मोहल्ला विकास समिति या क्षेत्र में रहने वाले लोग जानते भी नहीं है. शर्मा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन मोहल्ला विकास समिति की ओर से अधिकृत किए गए पर फल-सब्जी विक्रेताओं को नियमानुसार लाइसेंस जारी करें. ताकि पुराने और वर्षों से यह काम कर रहे फल सब्जी विक्रेताओं का रोजगार प्रभावित ना हो.