जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 3 साल (Gehlot government 3rd Anniversary) का कार्यकाल आज पूरा हुआ. सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेता और मंत्री सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Poonia on Gehlot government 3rd anniversary) मौजूदा प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यकाल को निराशाजनक करार दे रहे हैं. पूनिया के अनुसार बीते 3 साल में बेहिसाब अपराध बढ़े और कई बार पूरे देश में राजस्थान शर्मसार हुआ.
हर मोर्चे में विफल रही प्रदेश सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बीते 3 साल में 6 लाख से अधिक मुकदमे दर्ज होना इस बात की बानगी है कि राजस्थान अपराधों की राजधानी बन गया है. उन्होंने कहा कि 5 हजार से अधिक बलात्कार और गैंग रेप (Poonia commented on rape cases in Rajasthan) की घटनाएं हुईं. 20 हजार से अधिक दलित और वंचित लोगों पर अत्याचार की घटनाएं बता रही हैं कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली में उम्मीद थी कि वह पूर्व में किए गए वादे को पूरा करने के लिए सरकार से कहेंगे, लेकिन वह उम्मीद भी पूरी नहीं हुई. स्थिति यह रही कि राजस्थान के बेरोजगारों को अपनी मांग पूरी करवाने के लिए लखनऊ की सड़कों पर रात गुजारना पड़ी. प्रदेश की गहलोत सरकार बीते 3 साल में लगभग हर मोर्चे पर विफल रही है.
अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र पर आरोप लगाते हैं मुख्यमंत्री गहलोत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार से राजस्थान को समुचित मदद नहीं मिलने का आरोप लगाते हैं, तब उन्होंने कहा कि उनके आरोप निराधार और महज सियासी पाखंड है. जनता के बीच खुद को खरा बताने के लिए सीएम गहलोत इस प्रकार की बयानबाजी करते हैं, जो उनकी पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में केंद्र की जो योजनाएं शुरू की गई, उनको कितना धरातल पर उतारा गया. उन्होंने इस दौरान जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं का भी उदाहरण दिया, जिन पर राजस्थान में नहीं के बराबर काम किया गया, जबकि अन्य प्रदेशों में इस पर बहुत काम हुआ.
सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान योजना (Poonia on Ayushman Yojana) का नाम भी बदल दिया गया लेकिन उस पर काम नहीं किया गया. इसी तरह केंद्र के सहयोग से राजस्थान के गांवों में 70 हजार किलोमीटर की सड़कें बनाई गई. वहीं केंद्र की मदद से राजस्थान में रेलवे की 20 हजार करोड़ से अधिक की योजनाएं पास की गई. ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार के केंद्र सरकार पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.
पूनिया बोले-मेरी नजर में कोई बेहतर काम नहीं हुआ जिसकी मैं तारीफ करूं, फिर भी 10 में से 3 नंबर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से जब पूछा गया कि बीते 3 साल में प्रदेश सरकार ने कुछ तो ऐसा काम किया होगा, जो आमजन के लिए बेहतर होगा. इस पर उन्होंने कहा कि उनकी नजर में ऐसा कोई काम नहीं है, जिसे वह बेहतर बता सकें. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान शर्मसार हुआ और बदहाली की स्थिति में पहुंच चुका है. ऐसे में प्रदेश सरकार की तारीफ करने के लिए नैतिक रूप से बंधे हुए नहीं हैं. उनसे पूछा गया कि 10 में से मौजूदा सरकार को कितने नंबर देते हैं तो पूनिया ने गहलोत सरकार को 3 नंबर (Poonia rating on Gehlot Govt ) दिए. यह भी कहा कि पास होने के लिए साढे़ 3 नंबर की आवश्यकता होती है लेकिन इस सरकार को पास होने जितने नंबर भी नहीं दिए जा सकते हैं.