ETV Bharat / city

वसुंधरा को लेकर बैकफुट पर बीजेपी! रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर बाकी बयानवीरों को भुलाया

राजस्थान बीजेपी में चल रहे सियासी दांव-पेच के बीच कार्रवाई सिर्फ वसुंधरा समर्थक और पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा के खिलाफ ही की गई है. शर्मा को बीजेपी संगठन की तरफ से नोटिस जारी को 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. ऐसे में अब नताओं की निगाहें बीजेपी संगठन के अगले कदम पर टिकी हैं कि अब ऐसे बयानवीरों को केवल हिदायत देकर छोड़ दिया जाएगा या इनके खिलाफ भी नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.

सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे, Rajasthan Politics
सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 3:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा में चल रही सियासी उठापटक के बीच उन बयानवीरों को फिलहाल भुला दिया गया है, जिनके बयानों पर पिछले दिनों पार्टी के भीतर बवाल मचा था. तब प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने ऐसे नेताओं की सूची, प्रदेश संगठन से कार्रवाई करने के लिए मांगी थी. हालांकि, प्रदेश प्रभारी के निर्देश के बाद एकमात्र कार्रवाई पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर हुई, जबकि अन्य बयानवीरों को पार्टी ने फिलहाल भुला रखा है.

इन राजे समर्थकों के बयान पर बीजेपे में मचा था बवाल

पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिससे राजस्थान भाजपा की सियासत में भूचाल आ गया था. खासतौर पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली और छबड़ा से वर्तमान विधायक प्रताप सिंह सिंघवी अपने बयानों से लगातार प्रदेश संगठन के कामकाज पर सवाल उठाए थे, तो साथ ही वसुंधरा राजे को राजस्थान की सर्वमान्य नेता बताया था.

यह भी पढ़ेंः रोहिताश्व शर्मा अब राजेंद्र राठौड़ पर बरसे, कहा- कल तक जो भस्मासुर थे, वो आज बारूद सुलगा रहे हैं

जब प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह राजस्थान आए तो उन्हें भी इसकी जानकारी मिली और साफ शब्दों में ऐसे बयानवीर नेताओं को उन्होंने हिदायत भी दी कि वह समझ जाएं और प्रदेश नेतृत्व को इन नेताओं की सूची बनाकर देने के निर्देश दे, ताकि इन पर कार्रवाई का डंडा चल सके. तब प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर 15 दिन पूर्व में दिए गए उनके बयानों को लेकर जवाब मांगा.

लेटर बम के बाद बदली परिस्थिति, लेकिन अगले कदम का सबको इंतजार

हाल ही में प्रदेश भाजपा में वायरल हुए 22 साल पुराने लेटर के बाद प्रदेश की सियासी परिस्थितियां बदली हैं. इसके बाद अब भाजपा नेताओं की नजर संगठन के अगले कदम पर टिकी है. खासतौर पर गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं पर, जिनको केवल हिदायत देकर छोड़ा जाएगा या फिर उनको भी नोटिस जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Exclusive : पायलट-गहलोत द्वंद्व से कांग्रेस को कितना नुकसान, बी.डी. कल्ला ने दिया सभी मुद्दों का बेबाकी से जवाब

सतीश पूनिया की साफ-साफ चेतावनी, गलती नहीं होगी माफ

वहीं, पिछले दिनों अपने बयानों के जरिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने यह साफ कर दिया था कि पार्टी विचारधारा और नीति के खिलाफ बयानबाजी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि पिछले दिनों मीडिया में आई खबरों और ऑडियो-वीडियो के जरिए सामने आए इस प्रकार के मामलों को पार्टी की अनुशासन समिति देख रही है. फिलहाल, रोहिताश्व शर्मा के बाद किसी अन्य नेता को अब तक नोटिस जारी नहीं हुआ है. ऐसे में सबको इंतजार रोहिताश्व शर्मा की ओर से दिए जाने वाले संगठन को जवाब का है और संगठन की ओर से अन्य गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं पर होने वाली कार्रवाई का है.

जयपुर. प्रदेश भाजपा में चल रही सियासी उठापटक के बीच उन बयानवीरों को फिलहाल भुला दिया गया है, जिनके बयानों पर पिछले दिनों पार्टी के भीतर बवाल मचा था. तब प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने ऐसे नेताओं की सूची, प्रदेश संगठन से कार्रवाई करने के लिए मांगी थी. हालांकि, प्रदेश प्रभारी के निर्देश के बाद एकमात्र कार्रवाई पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर हुई, जबकि अन्य बयानवीरों को पार्टी ने फिलहाल भुला रखा है.

इन राजे समर्थकों के बयान पर बीजेपे में मचा था बवाल

पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिससे राजस्थान भाजपा की सियासत में भूचाल आ गया था. खासतौर पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली और छबड़ा से वर्तमान विधायक प्रताप सिंह सिंघवी अपने बयानों से लगातार प्रदेश संगठन के कामकाज पर सवाल उठाए थे, तो साथ ही वसुंधरा राजे को राजस्थान की सर्वमान्य नेता बताया था.

यह भी पढ़ेंः रोहिताश्व शर्मा अब राजेंद्र राठौड़ पर बरसे, कहा- कल तक जो भस्मासुर थे, वो आज बारूद सुलगा रहे हैं

जब प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह राजस्थान आए तो उन्हें भी इसकी जानकारी मिली और साफ शब्दों में ऐसे बयानवीर नेताओं को उन्होंने हिदायत भी दी कि वह समझ जाएं और प्रदेश नेतृत्व को इन नेताओं की सूची बनाकर देने के निर्देश दे, ताकि इन पर कार्रवाई का डंडा चल सके. तब प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर 15 दिन पूर्व में दिए गए उनके बयानों को लेकर जवाब मांगा.

लेटर बम के बाद बदली परिस्थिति, लेकिन अगले कदम का सबको इंतजार

हाल ही में प्रदेश भाजपा में वायरल हुए 22 साल पुराने लेटर के बाद प्रदेश की सियासी परिस्थितियां बदली हैं. इसके बाद अब भाजपा नेताओं की नजर संगठन के अगले कदम पर टिकी है. खासतौर पर गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं पर, जिनको केवल हिदायत देकर छोड़ा जाएगा या फिर उनको भी नोटिस जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Exclusive : पायलट-गहलोत द्वंद्व से कांग्रेस को कितना नुकसान, बी.डी. कल्ला ने दिया सभी मुद्दों का बेबाकी से जवाब

सतीश पूनिया की साफ-साफ चेतावनी, गलती नहीं होगी माफ

वहीं, पिछले दिनों अपने बयानों के जरिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने यह साफ कर दिया था कि पार्टी विचारधारा और नीति के खिलाफ बयानबाजी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि पिछले दिनों मीडिया में आई खबरों और ऑडियो-वीडियो के जरिए सामने आए इस प्रकार के मामलों को पार्टी की अनुशासन समिति देख रही है. फिलहाल, रोहिताश्व शर्मा के बाद किसी अन्य नेता को अब तक नोटिस जारी नहीं हुआ है. ऐसे में सबको इंतजार रोहिताश्व शर्मा की ओर से दिए जाने वाले संगठन को जवाब का है और संगठन की ओर से अन्य गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं पर होने वाली कार्रवाई का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.