ETV Bharat / city

सरकारी बंगले पर विवाद: कांग्रेस कार्यालय के लिए आवंटित सरकारी बंगले पर भाजपा को ऐतराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कही ये बात!

प्रदेश कांग्रेस को सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 चिकित्सालय मार्ग पर एक बंगला आवंटित किया है. किराए पर दिए गए बंगले (Controversy on new PCC Rajasthan office) पर ही अब सियासी विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने इस पर आपत्ति जताई है.

BJP objected to the government bungalow allotted on rent for Congress office
सरकारी बंगले पर विवाद
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 3:06 PM IST

जयपुर. कांग्रेस को आवंटित सरकारी बंगले पर रार (Controversy on new PCC Rajasthan office) शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने इस पूरी प्रक्रिया (BJP objected on bungalow allotted for Congress office) पर प्रहार किया है. उन्होंने इसका दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

चतुर्वेदी ने कहा पिछली सरकार के दौरान SMS अस्पताल के विस्तार के लिए यह बने बंगलों का उपयोग किए जाने के प्रस्ताव पर काम शुरू हुआ था. अब सरकार अपनी ही पार्टी के कार्यालय के लिए इसका उपयोग कर रही है जो गलत है.

सरकारी बंगले पर विवाद

पढे़ं- BJP On Congress: उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ जानते हैं मंत्रियों के इस्तीफे की असल वजह!

अरुण चतुर्वेदी के अनुसार सवाई मानसिंह अस्पताल (Arun Chaturvedi SMS Hospital) प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है और समय की मांग है कि उसका विस्तार भी होना चाहिए. ऐसे में जरूरी यह था कि सरकार यहां बने सरकारी बंगलों की जमीन का उपयोग इस अस्पताल के विस्तार में करती. इससे प्रदेश भर से यहां उपचार कराने आने वाले रोगियों को इसमें मदद मिलती.

चतुर्वेदी ने कहा यदि यहां और जमीन मिले तो एस एम एस अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) के कई सुपर स्पेशलिस्ट वार्ड और यूनिट खोली जा सकती हैं लेकिन सरकार की मंशा इससे अलग है. गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले दिनों बनी पार्क स्थित बंगला बी -613 के स्थान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रथम श्रेणी राज्य की आवास संख्या 7 अस्पताल मार्ग आवंटित करने के आदेश निकाले थे. विभाग ने इसका किराया भी निर्धारित कर दिया. इसके बाद अब इस पर भाजपा ने आपत्ति जताई है.

जयपुर. कांग्रेस को आवंटित सरकारी बंगले पर रार (Controversy on new PCC Rajasthan office) शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने इस पूरी प्रक्रिया (BJP objected on bungalow allotted for Congress office) पर प्रहार किया है. उन्होंने इसका दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

चतुर्वेदी ने कहा पिछली सरकार के दौरान SMS अस्पताल के विस्तार के लिए यह बने बंगलों का उपयोग किए जाने के प्रस्ताव पर काम शुरू हुआ था. अब सरकार अपनी ही पार्टी के कार्यालय के लिए इसका उपयोग कर रही है जो गलत है.

सरकारी बंगले पर विवाद

पढे़ं- BJP On Congress: उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ जानते हैं मंत्रियों के इस्तीफे की असल वजह!

अरुण चतुर्वेदी के अनुसार सवाई मानसिंह अस्पताल (Arun Chaturvedi SMS Hospital) प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है और समय की मांग है कि उसका विस्तार भी होना चाहिए. ऐसे में जरूरी यह था कि सरकार यहां बने सरकारी बंगलों की जमीन का उपयोग इस अस्पताल के विस्तार में करती. इससे प्रदेश भर से यहां उपचार कराने आने वाले रोगियों को इसमें मदद मिलती.

चतुर्वेदी ने कहा यदि यहां और जमीन मिले तो एस एम एस अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) के कई सुपर स्पेशलिस्ट वार्ड और यूनिट खोली जा सकती हैं लेकिन सरकार की मंशा इससे अलग है. गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले दिनों बनी पार्क स्थित बंगला बी -613 के स्थान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रथम श्रेणी राज्य की आवास संख्या 7 अस्पताल मार्ग आवंटित करने के आदेश निकाले थे. विभाग ने इसका किराया भी निर्धारित कर दिया. इसके बाद अब इस पर भाजपा ने आपत्ति जताई है.

Last Updated : Jan 13, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.