जयपुर. कांग्रेस की स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने जयपुर में प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया सरकार के 2 साल के कामकाज की विफलताओं को गिराने के लिए हुए इस विरोध प्रदर्शन में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के नेतृत्व में भाजपा मुख्यालय से लेकर सिविल लाइंस फाटक तक रैली निकाली गई और यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं इस दौरान जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा और जयपुर दक्षिण देहात अध्यक्ष रामानंद गुर्जर भी मौजूद रहे. भाजपा मुख्यालय से इस विरोध प्रदर्शन जुलूस को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने रवाना किया. इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हाथ और सर पर विरोध स्वरूप काली पट्टी भी बांधी तो वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार पर महिला और दलित विरोधी होते हुए काले गुब्बारे भी उड़ाए.
पढे़ं- कांग्रेस में कोई गुट नहीं, आने वाले दिनों में होगा मंत्रीमंडल का विस्तार: अजय माकन
लगाए ये आरोप
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि बीते 2 साल के लिए सरकार के कार्यकाल में कोई सफलता नहीं जिससे गिनाया जाए. भड़ाना ने कहा कि महाराष्ट्र का कांग्रेस की सरकार में ना तो किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी का वादा पूरा किया और ना युवाओं को रोजगार दिया. उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बीते 2 साल में पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है.
वहीं प्रदर्शन में शामिल हुए जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के कार्यकाल में राजस्थान क्राइम कैपिटल बन चुका है. जहां महिला उत्पीड़न के देश भर में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. शर्मा के अनुसार अब राजधानी जयपुर में पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है और आए दिन बदमाशों के हमले हो रहे हैं. इसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को किसानों के मुद्दे पर राजनीति छोड़ कानून व्यवस्था में सुधार करना चाहिए.
पढ़ें- Good News: नये साल से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ जैसलमेर, व्यवसायियों के खिले चेहरे
सोशल डिस्टेंसिंग की हुई अवहेलना
भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरोना एडवाइजरी और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई. भाजपा कार्यकर्ता भीड़ के रूप में पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्रित हुए और रैली के रूप में सिविल लाइंस फाटक तक गए. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. वहीं, भीड़ में शामिल कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया था.
इस बारे में जब जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भीड़ में खड़े होकर मीडिया से बातचीत करने के दौरान भी यह कह दिया कि इस विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जबकि आलम यह था कि जब राघव शर्मा मीडिया से बात कर रहे थे तो उनके पीछे खड़े भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रखा था.