ETV Bharat / city

विधानसभा स्पीकर द्वारा दिए गए नोटिस पूरी तरह से असंवैधानिक : ओम माथुर - Om Prakash Mathur National Vice President BJP

प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जारी किए गए नोटिस को पूरी तरह असंवैधानिक करार दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा है.

Om Prakash Mathur National Vice President BJP, ओम प्रकाश माथुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा
राजस्थान की सियासत पर ओम प्रकाश माथुर
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 6:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश की सियासत में चल रहे उफान के बीच जारी हुए पायलट कैंप के 19 विधायकों के नोटिस पर सियासत गर्म है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जारी किए गए नोटिस को पूरी तरह असंवैधानिक करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि स्पीकर का अधिकार या तो हाउस में या फिर विधानसभा परिसर तक का ही है. देश के बाहर जाकर नोटिस नहीं भेज सकते हैं.

राजस्थान की सियासत पर ओम प्रकाश माथुर

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान माथुर ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल अपने विधायकों की मीटिंग करे उसमें कोई आए ना आए इस पर नोटिस कैसे दिया जा सकता है. हां, यदि विधानसभा सत्र चल रहा हो और उस दौरान व्हिप जारी किया गया हो तब यदि संबंधित विधायक उसमें अनुपस्थित होता है तो फिर इस प्रकार का नोटिस उसे दिया जा सकता है. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में दिया गया नोटिस पूरी तरह नियम विरुद्ध है.

पढ़ें- गहलोत बोले- पायलट कर रहे थे सरकार गिराने की साजिश, मेरे पास सबूत

माथुर के अनुसार कांग्रेस ने जो बैठक रखी थी, उसमें कांग्रेस के कई विधायक गायब थे. इसके साथ ही कई निर्दलीय विधायक और अन्य पार्टियों के विधायक भी उसमें शामिल हुए थे. ऐसे में वो डेडीकेटेड रूप से कांग्रेस विधायकों की बैठक नहीं कही जा सकती और इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से नोटिस दिया जाना भी गलत है.

पढ़ें- सरकार और स्पीकर की मिलीभगत से की जा रही लोकतंत्र की हत्या: सतीश पूनिया

सुरजेवाला पर भी साधा माथुर ने निशाना...

ओम प्रकाश माथुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के तरफ से आए बयानों पर भी निशाना साधा. माथुर ने कहा सुरजेवाला सचिन पायलट की खूब मनुहार कर रहे हैं, कह रहे हैं संगठन के हित में वापस आ जाओ, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी चाहते हैं. लेकिन, यदि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ही सचिन पायलट से पहले मिल लेते और उनकी बात सुन लेते तो आज शायद ये स्थिति नहीं आती.

जयपुर. प्रदेश की सियासत में चल रहे उफान के बीच जारी हुए पायलट कैंप के 19 विधायकों के नोटिस पर सियासत गर्म है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जारी किए गए नोटिस को पूरी तरह असंवैधानिक करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि स्पीकर का अधिकार या तो हाउस में या फिर विधानसभा परिसर तक का ही है. देश के बाहर जाकर नोटिस नहीं भेज सकते हैं.

राजस्थान की सियासत पर ओम प्रकाश माथुर

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान माथुर ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल अपने विधायकों की मीटिंग करे उसमें कोई आए ना आए इस पर नोटिस कैसे दिया जा सकता है. हां, यदि विधानसभा सत्र चल रहा हो और उस दौरान व्हिप जारी किया गया हो तब यदि संबंधित विधायक उसमें अनुपस्थित होता है तो फिर इस प्रकार का नोटिस उसे दिया जा सकता है. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में दिया गया नोटिस पूरी तरह नियम विरुद्ध है.

पढ़ें- गहलोत बोले- पायलट कर रहे थे सरकार गिराने की साजिश, मेरे पास सबूत

माथुर के अनुसार कांग्रेस ने जो बैठक रखी थी, उसमें कांग्रेस के कई विधायक गायब थे. इसके साथ ही कई निर्दलीय विधायक और अन्य पार्टियों के विधायक भी उसमें शामिल हुए थे. ऐसे में वो डेडीकेटेड रूप से कांग्रेस विधायकों की बैठक नहीं कही जा सकती और इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से नोटिस दिया जाना भी गलत है.

पढ़ें- सरकार और स्पीकर की मिलीभगत से की जा रही लोकतंत्र की हत्या: सतीश पूनिया

सुरजेवाला पर भी साधा माथुर ने निशाना...

ओम प्रकाश माथुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के तरफ से आए बयानों पर भी निशाना साधा. माथुर ने कहा सुरजेवाला सचिन पायलट की खूब मनुहार कर रहे हैं, कह रहे हैं संगठन के हित में वापस आ जाओ, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी चाहते हैं. लेकिन, यदि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ही सचिन पायलट से पहले मिल लेते और उनकी बात सुन लेते तो आज शायद ये स्थिति नहीं आती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.