जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. बता दें कि जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्तओं की ओर से जमकर स्वागत भी किया गया. जेपी नड्डा मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी लेंगे.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर वसुंधरा समर्थक सिंघवी का यह होर्डिंग रहा चर्चा का विषय...
नड्डा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्यसभा सांसद ओम माथुर, राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्य्क्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा मंगलवार को पहली बार जयपुर आए हैं.
बता दें कि जेपी नड्डा अभी जयपुर एयरपोर्ट से रवाना भी हो गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जेपी नड्डा का महिला विंग और भाजपा की यूथ विंग की ओर से भी नड्डा का स्वागत किया गया. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की बात की जाए तो सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने नड्डा का स्वगत किया.
पढ़ेंः जेपी नड्डा : जयपुर के इस मंदिर में जाकर साधेंगे पश्चिम बंगाल चुनाव
वहीं, कार्यकताओं की संख्या ज्यादा होने के चलते पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. जेपी नड्डा बिरला ऑडिटोरियम के अंतर्गत भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी लेंगे. बीते दिनों जहां भाजपा के अंदर गुटबाजी की बात सामने आ रही थी और इसके साथ ही 20 विधायकों की ओर से लेटर जारी किया गया था. उन सभी मामलों को लेकर आज जेपी नड्डा भाजपा के कार्यकर्ता और भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी लेंगे.
जेपी नड्डा की गाड़ी को जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलने में भी करीब आधे घंटे तक का समय लग गया. जयपुर एयरपोर्ट के बाहर से और बिरला ऑडिटोरियम के बीच तक जेपी नड्डा का जगह-जगह पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं, ज्योति मिर्धा मंगलवार दोपहर 3 बजे अपने विशेष विमान के जरिए जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना भी होंगे.