जयपुर. अपने एकदिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि जेपी नड्डा मंगलवार को एकदिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. जेपी नड्डा विशेष विमान के जरिये दिल्ली से जयपुर पहुंचे थे. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा ने जयपुर एयरपोर्ट से लेकर बिरला सभागार तक रोड शो किया. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल सहित राम जयपुर शहर सांसद चरण बौहरा, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहे.
इसके बाद जेपी नड्डा ने बिरला सभागार में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी ली. इसके बाद प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक के दौरान बैठक के अंतर्गत आने वाले उपचुनाव सहित कई अहम मुद्दों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन किए. बता दें कि जेपी नड्डा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के आला अधिकारियों के साथ ही राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...
वहीं, जेपी नड्डा को जयपुर एयरपोर्ट के नए डिपार्चर हॉल से अंदर भी ले जाया गया और इसके साथ ही जेपी नड्डा जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना भी हुए हैं. बता दें कि जेपी नड्डा को एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का एयरपोर्ट पर बने होने का सिलसिला भी लगातार जारी रहा. वहीं, इसके साथ ही कई नेताओं की सियासत के अधिकारियों के साथ बहस भी देखने को मिली. सभी नेता नड्डा को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट के अंदर तक जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन, ज्यादा लोगों को अंदर नहीं भेजने के चलते कई लोगों से बहस का मामला भी सामने आया. वहीं, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जेपी नड्डा का दौरा ऐतिहासिक रहा. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का स्त्रोत भी पैदा किया है.