जयपुर. भाजपा मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुई अलका गुर्जर ने कहा कि ऐसे तो हम तीनों सीटों पर उपचुनाव जीत रहे हैं, लेकिन जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है, उससे हमें डर और भय भी है. इसीलिए हमने राज्यपाल को इन उपचुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए आग्रह किया है.
अलका गुर्जर ने कहा कि यदि भयमुक्त वातावरण में मतदान हुआ तो बीजेपी तीनों सीटों पर उपचुनाव जीतेगी. वहीं, अलका गुजर ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पर भी निशाना साधा. खास तौर पर उपचुनाव के अंतिम दिन चुनाव प्रचार के अपने कार्यक्रम रद्द करने के मामले में अलका गुर्जर ने कहा कि अपनी हार देख शायद वे चुनाव प्रचार से लौट आए हैं.
अलका गुर्जर के अनुसार गोविंद डोटासरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं, लेकिन जिस पद पर वो हैं उनके बयानों में इसकी गंभीरता नहीं दिखती. क्योंकि कभी वो 'नाथी का बाड़ा' से जुड़ा बयान देते हैं तो कभी पकौड़ी बनाने का बयान देते हैं.