ETV Bharat / city

सदन में भाजपा विधायक 1 से 10 तक गिनती लिखे अंकों के साथ हुए खड़े, कर्जमाफी के वादे को दिलाया याद

राजस्थान में राहुल गांधी के दौरे के बीच प्रदेश की सियासत गरमा गई है. शुक्रवार को सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक 1 से 10 तक गिनती लिखे अंकों के पोस्टर के साथ खड़े हुए. इसके जरिए विधायकों ने किसानों से किए गए संपूर्ण कर्ज माफी के वादे को याद दिलाया.

BJP MLA standing with poster in the house,  Rajasthan BJP News
भाजपा विधायक सदन में पोस्टर लेकर हुए खड़े
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 3:44 PM IST

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को प्रदेश में सियासी दौरे पर हैं, लेकिन इस पर सियासत राजस्थान विधानसभा में सदन के अंदर भी जारी है. शून्यकाल में भाजपा विधायक अपनी सीट पर खड़े होकर एक से लेकर दस तक अंक लिखे गिनती के पोस्टर हाथ में लेकर खड़े हुए. इसके जरिए राहुल गांधी को इन भाजपा विधायकों ने किसानों से किए गए संपूर्ण कर्ज माफी के वादे को याद दिलाया.

इससे पहले सदन में एक से 10 तक गिनती लिखे जैकेट को पहनकर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा पहुंचे थे. साथ ही जैकेट पर यह भी लिखा था कि किसानों की कर्ज माफी वादा. अब जब सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद शुरू हुआ तब एकाएक भाजपा विधायक लाइन से एक से लेकर दस तक अंक लिखे पोस्टर हाथ में लेकर खड़े हो गए. हालांकि, आसन इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद सभी भाजपा विधायक वापस अपने स्थान पर बैठ गए.

पढ़ें- 1 से 10 तक गिनती लिखी जैकेट पहनकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक, कहा- राहुल गांधी को याद दिलाए वादे

एक से दस तक गिनती लिखे जैकेट को पहनकर आए रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1 से 10 तक की गिनती गिनकर 10 दिन में राजस्थान के किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा किया था. लेकिन आज लाखों करोड़ों किसान दो साल बीत जाने के बावजूद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने दो साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी अब तक नहीं हो पाई.

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को प्रदेश में सियासी दौरे पर हैं, लेकिन इस पर सियासत राजस्थान विधानसभा में सदन के अंदर भी जारी है. शून्यकाल में भाजपा विधायक अपनी सीट पर खड़े होकर एक से लेकर दस तक अंक लिखे गिनती के पोस्टर हाथ में लेकर खड़े हुए. इसके जरिए राहुल गांधी को इन भाजपा विधायकों ने किसानों से किए गए संपूर्ण कर्ज माफी के वादे को याद दिलाया.

इससे पहले सदन में एक से 10 तक गिनती लिखे जैकेट को पहनकर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा पहुंचे थे. साथ ही जैकेट पर यह भी लिखा था कि किसानों की कर्ज माफी वादा. अब जब सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद शुरू हुआ तब एकाएक भाजपा विधायक लाइन से एक से लेकर दस तक अंक लिखे पोस्टर हाथ में लेकर खड़े हो गए. हालांकि, आसन इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद सभी भाजपा विधायक वापस अपने स्थान पर बैठ गए.

पढ़ें- 1 से 10 तक गिनती लिखी जैकेट पहनकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक, कहा- राहुल गांधी को याद दिलाए वादे

एक से दस तक गिनती लिखे जैकेट को पहनकर आए रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1 से 10 तक की गिनती गिनकर 10 दिन में राजस्थान के किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा किया था. लेकिन आज लाखों करोड़ों किसान दो साल बीत जाने के बावजूद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने दो साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी अब तक नहीं हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.