जयपुर. राज्यसभा चुनाव के लिए आज से भाजपा और आरएलपी विधायकों को एक जगह रखने के लिए कैंप किया जाएगा. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहले इन विधायकों की बैठक होगी और उसके बाद दोपहर में इन्हें सीतापुरा स्थित आलीशान होटल क्राउन प्लाजा में ले जाकर कैंप में रखा जाएगा. आपको बता दें कि केवल होटल ही आलीशान नहीं है, बल्कि मुख्यालय से उस होटल तक विधायकों को एक साथ ले जाने के लिए जिन बसों का इंतजाम किया गया है वो भी पूरी तरह एयर कंडीशनर है.
वहीं, भाजपा मुख्यालय के बाहर चार एसी बसें लगाई गई हैं, जिनमें भाजपा और आरएलपी के विधायक बैठकर होटल तक पहुंचेंगे. यहां 19 जून सुबह तक विधायक रहेंगे और फिर यहां से सीधे विधानसभा में मतदान के लिए इन्हीं बसों के जरिए पहुंचेंगे.
पढ़ें- प्रदेश की 6 निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर, 20 जुलाई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
गौरतलब है कि 19 जून को प्रदेश में 3 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने हैं, जिन पर कुल 4 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें भाजपा के राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत शामिल हैं. हालांकि, विधायकों की संख्या बल के आधार पर भाजपा की एक ही सीट पर जीत पक्की मानी जा रही है. बावजूद इसके दूसरा प्रत्याशी उतारे जाने से चुनाव थोड़ा रोचक हो गया है.