जयपुर. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा के अनुसार डोटासरा को भले ही प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया हो, लेकिन अब भी कांग्रेस कार्यालय में कोई नया पदाधिकारी बैठने नहीं आता. शर्मा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर जनता गंभीर है और इन्हीं उपचुनाव के माध्यम से प्रदेश सरकार के खिलाफ जनता का रोष भी जाहिर होगा.
उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम बहुत कुछ आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों पर से पर्दा हटा देंगे. शर्मा ने कहा कि भाजपा गहलोत सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएगी और कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील भी करेगी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चार सीटों पर अब उपचुनाव होंगे और इन पर जनता कांग्रेस को हराकर करारा जवाब देने वाली है.
पढ़ें : जसकौर मीणा के बचाव में उतरे विधायक रामलाल शर्मा, भरत सिंह के पत्र पर साधी चुप्पी
वहीं, एक प्रश्न के जवाब में रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछली तत्कालिक यूपी सरकार तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने का काम करती थी, लेकिन केंद्र कि मोदी सरकार ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिससे देश के साथ सेना के जवान भी गर्व महसूस कर रहे हैं.