ETV Bharat / city

शहरी लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ग्रामीण क्षेत्र में करवा रहे हैं टीकाकरण, छीना जा रहा है ग्रामीणों का हक : रामलाल शर्मा - कोरोना वैक्सीन कमी पर रामलाल शर्मा का बयान

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वैक्सीनेशन की कमी को लेकर सरकार पर जुबानी हमला किया. रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन का जो अभियान चला रखा है, इस अभियान के अंदर भी कई प्रकार की कमी है.

विधायक रामलाल शर्मा, MLA Ramlal Sharma
रामलाल शर्मा का गहलोत सरकार पर कटाक्ष
author img

By

Published : May 20, 2021, 12:05 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वैक्सीनेशन की कमी को लेकर सरकार पर हमला बोला. शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि शहरों के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर ग्रामीण क्षेत्र में अपना कोरोना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का हक छीना जा रहा है.

रामलाल शर्मा का गहलोत सरकार पर कटाक्ष

पढ़ेंः कोटा : मरीज की मौत के बाद बचे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दो भाई

शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन का जो अभियान चला रखा है, इस अभियान के अंदर भी कई प्रकार की कमी खामी है. पहली बात तो यह है कि वैक्सीन प्रतिदिन नहीं लगाई जा रही और वो भी तीन-चार दिन अंतराल के बाद सेंटरो पर वैक्सीन भेजी जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस आशा और उम्मीद के साथ बैठे रहते हैं कि आज वैक्सीन आएगी और आज मेरा टीकाकरण होगा और यदि वैक्सीनेशन सेन्टरों पर वैक्सीन आ भी जाती है तो लोगों को चार-पांच घंटे लाइन में लगने के उपरांत भी निराश होकर ही घर लौटना पड़ता है.

पढ़ेंः रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में SOG ने तीन ड्रग डीलरों को किया गिरफ्तार, आज जयपुर कोर्ट में किया जाएगा पेश

रामलाल शर्मा ने कहा कि इसका प्रमुख कारण यह है कि जयपुर जैसे शहरों के लोग भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्र की जो सीएचसी एवं पीएचसी सैंटरो पर आकर अपने स्मार्टफोन में कराए गए रजिस्ट्रेशन को दिखाकर वेक्सीन करवा कर चले जाते हैं. जहां एक और ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है और दूसरी ओर टीकाकरण के अंदर भी लोगों को लड़ाई लड़नी पड़ रही है और टीकाकरण का लाभ भी गांव के लोगों को नहीं मिल रहा है.

शर्मा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि सरकार कम से कम ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने का बराबर लाभ दें और जो लोग शहरों से ग्रामीण सेंट्ररो पर आकर ग्रामीणों का हक छीनते हुए वैक्सीनेशन करवा रहे हैं, सरकार उनको रोकने के लिए प्रयास करें.

जयपुर. भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वैक्सीनेशन की कमी को लेकर सरकार पर हमला बोला. शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि शहरों के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर ग्रामीण क्षेत्र में अपना कोरोना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का हक छीना जा रहा है.

रामलाल शर्मा का गहलोत सरकार पर कटाक्ष

पढ़ेंः कोटा : मरीज की मौत के बाद बचे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दो भाई

शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन का जो अभियान चला रखा है, इस अभियान के अंदर भी कई प्रकार की कमी खामी है. पहली बात तो यह है कि वैक्सीन प्रतिदिन नहीं लगाई जा रही और वो भी तीन-चार दिन अंतराल के बाद सेंटरो पर वैक्सीन भेजी जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस आशा और उम्मीद के साथ बैठे रहते हैं कि आज वैक्सीन आएगी और आज मेरा टीकाकरण होगा और यदि वैक्सीनेशन सेन्टरों पर वैक्सीन आ भी जाती है तो लोगों को चार-पांच घंटे लाइन में लगने के उपरांत भी निराश होकर ही घर लौटना पड़ता है.

पढ़ेंः रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में SOG ने तीन ड्रग डीलरों को किया गिरफ्तार, आज जयपुर कोर्ट में किया जाएगा पेश

रामलाल शर्मा ने कहा कि इसका प्रमुख कारण यह है कि जयपुर जैसे शहरों के लोग भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्र की जो सीएचसी एवं पीएचसी सैंटरो पर आकर अपने स्मार्टफोन में कराए गए रजिस्ट्रेशन को दिखाकर वेक्सीन करवा कर चले जाते हैं. जहां एक और ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है और दूसरी ओर टीकाकरण के अंदर भी लोगों को लड़ाई लड़नी पड़ रही है और टीकाकरण का लाभ भी गांव के लोगों को नहीं मिल रहा है.

शर्मा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि सरकार कम से कम ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने का बराबर लाभ दें और जो लोग शहरों से ग्रामीण सेंट्ररो पर आकर ग्रामीणों का हक छीनते हुए वैक्सीनेशन करवा रहे हैं, सरकार उनको रोकने के लिए प्रयास करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.