जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार को कोरोना महामारी में अस्थमा, न्यूरो और एंबुलेंसो के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए एक नई सेल का गठन करने का सुझाव दिया.
पढ़ेंः फ्री वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 600 करोड़ लेगी गहलोत सरकार, आज कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि कोविड में सरकारी संसाधन कम पड़ चुके हैं और अस्पतालों में जगह नहीं है. अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू कम पड़ रहे हैं और साथ में सरकार ने एक फरमान इस बात का जारी कर दिया कि सिर्फ ऑक्सीजन सप्लाई का काम सिर्फ और सिर्फ अस्पतालों के अंदर ही होगा. क्या सरकार के नुमाइंदों को यह पता नहीं है कि अस्थमा से ग्रसित व्यक्ति भी घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के ऊपर जीवित है, कई न्यूरो के ऐसे मरीज है जो अस्पतालों के अंदर इलाज पूरा करके अब वह घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर है. क्या एंबुलेंसो के अंदर भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं है?
पढ़ेंः सीएम गहलोत की अपील, 'मीडिया लोगों को जागरूक करे कि कोरोना हमसे चार गुना आगे चल रहा है'
रामलाल शर्मा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि सरकार एक सेल इस तरीके की गठित करें कि इस प्रकार की समस्याओं से जो व्यक्ति जूझ रहे हैं, जिनकी जिंदगी और मौत के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर मिलना मुश्किल हो रहा है. कम से कम सरकार ऐसे व्यक्तियों को जो अस्थमा और न्यूरो के मरीज है और एंबुलेंसो के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर लगे हुए हैं. उनको भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम करें. नहीं तो एक की जिंदगी बचाने के चक्कर में दूसरों की जिंदगी को काल के ग्रास के अंदर भेज देंगे. मैं चाहूंगा सरकार अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का काम करें.