ETV Bharat / city

भाजपा की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को कांग्रेस सरकार बंद कर दी: भाजपा विधायक रामलाल शर्मा

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:40 PM IST

विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से गरीब और असहाय लोगों के इलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस संपूर्ण योजना को बंद कर दिया गया है.

jaipur news, bjp mla ramlal sharma
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा गरीब और असहाय लोगों के इलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी. इस योजना के तहत तीन लाख रुपए तक निशुल्क इलाज खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल लाभार्थी के परिवार को दिया जाता था. उनको तीन लाख रुपए का निशुल्क इलाज निजी एवं सरकारी चिकित्सालय के अंदर दिया गया था, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस संपूर्ण योजना को बंद कर दिया गया है. साथ ही खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने का जो एक तरीके से आम उपभोक्ताओं को अधिकार था कि वह उपखंड अधिकारी के पास अपील करके अपने परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा में सूची में जुड़वा सकता था, लेकिन पिछले 8 महीने से राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल को भी बंद करने का काम किया है, जहां खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ा जाता है.

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी वाहवाही लूट रहे हैं और वाहवाही इस बात की लूट रहे हैं कि पहले दो साल से तो हमने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू नहीं किया है और ना ही पूरे भारत में दो साल पहले आ चुकी आयुष्मान योजना को लागू किया है. इस योजना में भारत सरकार द्वारा पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज गरीब लोगों को दिया जाता है, लेकिन आज प्रदेश के मुखिया वाहवाही लूट रहे हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में गरीबों का स्वास्थ्य या बीमारियों का इलाज करने के लिए हम इस योजना को लेकर आए हैं. रामलाल शर्मा ने कहा कि योजनाओं का नाम परिवर्तित करके और दो साल बाद आप योजना को लागू कर रहे हैं, ये गरीबों के साथ अन्याय है.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर बोले CM गहलोत: दिल्ली में परिस्थितियां क्यों बिगड़ी, ये जांच का विषय

रामलाल शर्मा ने कहा कि मेरे ख्याल से इस बात का जवाब कौन देगा कि दो साल तक पैसे के अभाव में गरीब आदमी अपना इलाज भी नहीं करवा पाया और काल के ग्रास में चला गया. कम से कम उन लोगों की बद्दुआ इस सरकार को निश्चित रूप से लगेगी. जब भारत सरकार किसानों और गरीब आदमी के हित में कोई योजना लेकर आती है, तो कम से कम राजस्थान की सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन योजनाओं को समय पर लागू करने का काम तत्परता से करें.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा गरीब और असहाय लोगों के इलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी. इस योजना के तहत तीन लाख रुपए तक निशुल्क इलाज खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल लाभार्थी के परिवार को दिया जाता था. उनको तीन लाख रुपए का निशुल्क इलाज निजी एवं सरकारी चिकित्सालय के अंदर दिया गया था, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस संपूर्ण योजना को बंद कर दिया गया है. साथ ही खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने का जो एक तरीके से आम उपभोक्ताओं को अधिकार था कि वह उपखंड अधिकारी के पास अपील करके अपने परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा में सूची में जुड़वा सकता था, लेकिन पिछले 8 महीने से राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल को भी बंद करने का काम किया है, जहां खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ा जाता है.

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी वाहवाही लूट रहे हैं और वाहवाही इस बात की लूट रहे हैं कि पहले दो साल से तो हमने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू नहीं किया है और ना ही पूरे भारत में दो साल पहले आ चुकी आयुष्मान योजना को लागू किया है. इस योजना में भारत सरकार द्वारा पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज गरीब लोगों को दिया जाता है, लेकिन आज प्रदेश के मुखिया वाहवाही लूट रहे हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में गरीबों का स्वास्थ्य या बीमारियों का इलाज करने के लिए हम इस योजना को लेकर आए हैं. रामलाल शर्मा ने कहा कि योजनाओं का नाम परिवर्तित करके और दो साल बाद आप योजना को लागू कर रहे हैं, ये गरीबों के साथ अन्याय है.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर बोले CM गहलोत: दिल्ली में परिस्थितियां क्यों बिगड़ी, ये जांच का विषय

रामलाल शर्मा ने कहा कि मेरे ख्याल से इस बात का जवाब कौन देगा कि दो साल तक पैसे के अभाव में गरीब आदमी अपना इलाज भी नहीं करवा पाया और काल के ग्रास में चला गया. कम से कम उन लोगों की बद्दुआ इस सरकार को निश्चित रूप से लगेगी. जब भारत सरकार किसानों और गरीब आदमी के हित में कोई योजना लेकर आती है, तो कम से कम राजस्थान की सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन योजनाओं को समय पर लागू करने का काम तत्परता से करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.