जयपुर. राजस्थान में राहुल गांधी के दौरे के बीच प्रदेश की सियासत गरमा गई है. ऐसे में जहां एक तरफ राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इसी बीच बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा, अपनी जैकेट पर एक से दस तक की गिनती लिखकर विधानसभा पहुंचे. विधायक शर्मा की जाकेट पर लिखा था किसान कर्ज माफी वादा.
रामलाल शर्मा के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1 से 10 तक की गिनती गिनकर 10 दिन में राजस्थान के किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा किया था. लेकिन आज लाखों करोड़ों किसान दो साल बीत जाने के बावजूद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने दो साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी अब तक नहीं हो पाई.
रामलाल शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने संपूर्ण कर्ज माफी तो नहीं की लेकिन ऋण समय पर नहीं भरने वाले लाखों किसानों को डिफाल्टर घोषित कर कर अगला ऋण तक नहीं दिलवाया जा रहा। शर्मा ने कहा आज मैं प्रतीकात्मक रूप से अपना विरोध जताने के लिए यह जैकेट पहन कर आया हुं ताकि राहुल गांधी को और प्रदेश की गहलोत सरकार को किसानों से किया गया उनका वादा याद दिलाया जा सके.