ETV Bharat / city

विधानसभा में भाजपा विधायक रामप्रताप की तबीयत खराब, संयम लोढ़ा ने कसे तंज...राजेंद्र राठौड़ ने लगाया 'झूठा' का नारा

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 7:06 PM IST

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान (MLA Ram Pratap health deteriorated in assembly) विधायक रामप्रताप कसानिया की तबीयत खराब हो गई. उन्हेंने ना पक्ष की लॉबी में ले जाकर चिकित्सकों को दिखाया. वहीं विधानसभा में मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा पर (MLA Sanyam Lodha Target on BJP) जमकर तंज कसा.

विधायक रामप्रताप कसानिया
विधायक रामप्रताप कसानिया

जयपुर. राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के दौरान भी भाजपा विधायकों ने सदन में अपना विरोध जारी रखा. इस दौरान जब इस वाद विवाद में मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा अपनी बात रख रहे थे, तो अचानक भाजपा विधायक रामप्रताप कासनिया की तबीयत खराब (MLA Ram Pratap health deteriorated in assembly) हो गई.

तबीयत खराब होने के बाद भाजपा विधायकों ने विधायक रामप्रताप कासनिया को सदन में ही बैठा दिया. जब यह पूरा घटनाक्रम सभापति राजेंद्र पारीक ने देखा तो उन्होंने भाजपा विधायकों से रामप्रताप कासनिया को उनके चेंबर में ले जाकर डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा. इसके बाद रामप्रताप कासनिया को भाजपा विधायक ना पक्ष लॉबी में ले गए. जहां डॉक्टर उनकी जांच की जिसमें उनका ब्लड प्रेशर ज्यादा पाया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में टूटी परंपरा! निलम्बन के बावजूद चारों विधायक पहुंचे सदन, स्पीकर ने विपक्ष को लगाई फटकार

भाजपा विधायकों ने लगाया उनके लिए "झूठा" का नारा : विधायक संयम लोढ़ा ने विरोध कर रही भाजपा पर वाद विवाद के दौरान जमकर तंज कसे, उन्होंने कहा कि ये लोग जनादेश नहीं मानते और परपंच में समय खर्च करते हैं. यही कारण था कि उनको जनता ने उपचुनावों में जनादेश देकर भाजपा को चौथे स्थान पर ही नहीं बल्कि जमानत भी जब्त करवा दी.

विधानसभा में भाजपा विधायक रामप्रताप की तबीयत खराब.

यह भी पढ़ें- BJP Attacks Congress On Reet: सतीश पूनिया का आरोप- विपक्ष को दबा रही सरकार, कटारिया बोले- प्रदेश में पनप रहा पेपर माफिया

उन्होंने कहा कि भाजपा की आपसी लड़ाई का आलम यह है की सरकार के पूर्व मंत्री के बहकावे में आकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के इशारे पर पथराव किया गया. उस मुकदमे में आज तक भाजपा जांच समिति ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस दौरान जब जब संयम लोढ़ा एक सर्वे के जरिये भाजपा पर तंज कस रहे थे तो राजेंद्र राठौड़ उनकी सीट के सामने पहुंच गए ओर उन्हें "झूठा" कहने लगे. जिसके बाद (BJP MLA raised slogans of liars in Rajasthan assembly) भाजपा विधायकों ने विधानसभा में 'झूठा-झूठा' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

जयपुर. राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के दौरान भी भाजपा विधायकों ने सदन में अपना विरोध जारी रखा. इस दौरान जब इस वाद विवाद में मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा अपनी बात रख रहे थे, तो अचानक भाजपा विधायक रामप्रताप कासनिया की तबीयत खराब (MLA Ram Pratap health deteriorated in assembly) हो गई.

तबीयत खराब होने के बाद भाजपा विधायकों ने विधायक रामप्रताप कासनिया को सदन में ही बैठा दिया. जब यह पूरा घटनाक्रम सभापति राजेंद्र पारीक ने देखा तो उन्होंने भाजपा विधायकों से रामप्रताप कासनिया को उनके चेंबर में ले जाकर डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा. इसके बाद रामप्रताप कासनिया को भाजपा विधायक ना पक्ष लॉबी में ले गए. जहां डॉक्टर उनकी जांच की जिसमें उनका ब्लड प्रेशर ज्यादा पाया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में टूटी परंपरा! निलम्बन के बावजूद चारों विधायक पहुंचे सदन, स्पीकर ने विपक्ष को लगाई फटकार

भाजपा विधायकों ने लगाया उनके लिए "झूठा" का नारा : विधायक संयम लोढ़ा ने विरोध कर रही भाजपा पर वाद विवाद के दौरान जमकर तंज कसे, उन्होंने कहा कि ये लोग जनादेश नहीं मानते और परपंच में समय खर्च करते हैं. यही कारण था कि उनको जनता ने उपचुनावों में जनादेश देकर भाजपा को चौथे स्थान पर ही नहीं बल्कि जमानत भी जब्त करवा दी.

विधानसभा में भाजपा विधायक रामप्रताप की तबीयत खराब.

यह भी पढ़ें- BJP Attacks Congress On Reet: सतीश पूनिया का आरोप- विपक्ष को दबा रही सरकार, कटारिया बोले- प्रदेश में पनप रहा पेपर माफिया

उन्होंने कहा कि भाजपा की आपसी लड़ाई का आलम यह है की सरकार के पूर्व मंत्री के बहकावे में आकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के इशारे पर पथराव किया गया. उस मुकदमे में आज तक भाजपा जांच समिति ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस दौरान जब जब संयम लोढ़ा एक सर्वे के जरिये भाजपा पर तंज कस रहे थे तो राजेंद्र राठौड़ उनकी सीट के सामने पहुंच गए ओर उन्हें "झूठा" कहने लगे. जिसके बाद (BJP MLA raised slogans of liars in Rajasthan assembly) भाजपा विधायकों ने विधानसभा में 'झूठा-झूठा' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

Last Updated : Feb 11, 2022, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.