जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब राजनेता भी इसकी चपेट में आना शुरू हो गए हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसकी जानकारी खुद राठौड़ ने ट्विटर के जरिए दी.
राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि 'जांच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं लगभग चार-पांच बार अपनी कोरोना की जांच करवा चुका हूं. विधानसभा सत्र के दौरान भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी. विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जांच भी कराएं.'
-
आज जाँच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है । मैं लगभग 4-5 बार अपनी कोरोना की जाँच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। विगत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क आएं हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जाँच करवाएं।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) September 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज जाँच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है । मैं लगभग 4-5 बार अपनी कोरोना की जाँच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। विगत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क आएं हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जाँच करवाएं।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) September 2, 2020आज जाँच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है । मैं लगभग 4-5 बार अपनी कोरोना की जाँच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। विगत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क आएं हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जाँच करवाएं।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) September 2, 2020
बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम में हुए थे शामिल
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ 31 अगस्त को अपने विधानसभा क्षेत्र चूरू में हुए बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत दिए गए धरने प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे. खुद ट्विटर के जरिए उन्होंने यह पोस्ट साझा भी की थी. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि राजेंद्र राठौड़ भाषण देते समय मुंह पर मास्क नहीं लगाए हुए थे. वहीं धरने में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी जुटे थे.
अब इन तमाम BJP कार्यकर्ता और नेताओं को इस बात की चिंता सता रही है कि वो भी राठौड़ के संपर्क में आए थे. ऐसे में वह तो संक्रमित नहीं हो गए. वहीं 1 सितंबर को राठौड़ हनुमानगढ़ जिले के भी प्रवास पर रहे थे.
कांग्रेस विधायक रफीक खान भी पॉजिटिव
दूसरी तरफ जयपुर के आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें हल्के बुखार की शिकायत बताई जा रही है. साथ ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके चलते उनको प्लाज्मा थेरेपी दी गई है.
कई नेता और विधायक कोरोना की चपेट में
गौरतलब है कि भाजपा के कई नेता पिछले दिनों पॉजिटिव आ चुके हैं. इनमें राजस्थान से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी का नाम तो शामिल है ही, साथ ही संगठन से आने वाले प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश सचिव और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें. अब कांग्रेस MLA रफीक खान भी कोरोना पॉजिटिव, खाचरियावास को दी गई प्लाज्मा थेरेपी
वहीं विधायक पब्बाराम विश्नोई, अनीता बघेल, अशोक लाहोटी और हमीर सिंह भायल भी कोरोना की चपेट में हैं. छोटे कार्यकर्ताओं में भी जयपुर से आने वाले निवर्तमान पार्षद भवानी सिंह राजावत और महिला मोर्चा कार्यकर्ता आंचल अवाना भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं.