जयपुर: दिल्ली हिंसा में मारे गए सीकर निवासी हेड कांस्टेबल रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी इस संदर्भ में प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मांग की है.
विधानसभा में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दिलावर ने कहां कि स्वर्गीय रतनलाल दिल्ली में देशद्रोहियों और आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मारे गए हैं, लिहाजा उन्हें भी सैनिकों की तरह शहीद का दर्जा प्रदेश सरकार को देना चाहिए.
वहीं, इस मामले में गहलोत सरकार में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि इस मामले में सरकार नियमों के तहत फैसला लेगी. विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जोशी ने भी कहा की इस प्रकार की भावना जब उठती है तो वह सरकार के समक्ष भी आती है. सरकार उन तमाम जनभावनाओं और नियमों को देखते भी निर्णय नहीं लेती है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा में हेड कांस्टेबल रतनलाल बारी को शहीद का दर्जा देने की मांग, धरने पर बैठे परिजन
गौरतलब है कि दिल्ली में 24 फरवरी को हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल रतनलाल की गोली लगने से मौत हो गई थी. वे सीकर जिले के तिहावाली गांव के रहने वाले थे. वे 1998 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे. मौत के बाद लगातार उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग उठ रही है.