ETV Bharat / city

BJP में नहीं होगा कोई प्रशिक्षण, कांग्रेस की बाड़ेबंदी से कोई लेना देना नहीं: कालीचरण सराफ

प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कहा है कि, फिलहाल भाजपा में विधायकों को प्रशिक्षण देने की कोई योजना नहीं है. वहीं कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक है, सरकार होने के बावजूद भी कांग्रेस के विधायक बाड़ाबंदी में है, यह कांग्रेस की आंतरिक कलह है.

Kalicharan Saraf on congress imposition, राजस्थान सियासत न्यूज
बाड़ेबंदी पर बोले कालीचरण सराफ
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:42 PM IST

जयपुर. कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी के बाद भाजपा विधायकों की भी बाड़ाबंदी करने से कालीचरण सराफ ने साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल भाजपा में विधायकों को प्रशिक्षण देने की कोई योजना नहीं है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही है.

बाड़ेबंदी पर बोले कालीचरण सराफ

विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर कहा कि आश्चर्यजनक है, सरकार होने के बावजूद भी कांग्रेस के विधायक बाड़ाबंदी में है, यह कांग्रेस की आंतरिक कलह है. जयपुर से 700 किलोमीटर दूर जैसलमेर में कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी की गई है. जैसलमेर के बाद पाकिस्तान आता है, तो क्या अब कांग्रेस के विधायक पाकिस्तान जाएंगे?

वहीं सराफ ने कहा कि, कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. यह कांग्रेस की अंतर कलह है. शांति धारीवाल के जादूगर की जादूगरी के बयान को लेकर कालीचरण सराफ ने कहा कि, वे गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल है, इसलिए यह बात कह सकते हैं. जब तक सरकार बहुमत में है. तब तक उनको मंत्री पद पर रहना है. भाजपा विधायकों की बाड़ाबंदी और उनको प्रशिक्षण देने की फिलहाल कोई ऐसी योजना नहीं है.

पढे़ं- गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL

बता दें कि कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर में बाड़ेबंदी में रखा गया है. पहले जयपुर में कांग्रेस विधायकों को रखा गया था. गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ले गुरुवार को बयान दिया था कि, विधानसभा में 14 अगस्त को जादूगर यानी अशोक गहलोत अपनी जादूगरी दिखाएंगे. भाजपा में भी ऐसी चर्चा चली थी कि भाजपा भी प्रशिक्षण के नाम पर अपने विधायकों की बाड़ाबंदी करेगी.

जयपुर. कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी के बाद भाजपा विधायकों की भी बाड़ाबंदी करने से कालीचरण सराफ ने साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल भाजपा में विधायकों को प्रशिक्षण देने की कोई योजना नहीं है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही है.

बाड़ेबंदी पर बोले कालीचरण सराफ

विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर कहा कि आश्चर्यजनक है, सरकार होने के बावजूद भी कांग्रेस के विधायक बाड़ाबंदी में है, यह कांग्रेस की आंतरिक कलह है. जयपुर से 700 किलोमीटर दूर जैसलमेर में कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी की गई है. जैसलमेर के बाद पाकिस्तान आता है, तो क्या अब कांग्रेस के विधायक पाकिस्तान जाएंगे?

वहीं सराफ ने कहा कि, कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. यह कांग्रेस की अंतर कलह है. शांति धारीवाल के जादूगर की जादूगरी के बयान को लेकर कालीचरण सराफ ने कहा कि, वे गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल है, इसलिए यह बात कह सकते हैं. जब तक सरकार बहुमत में है. तब तक उनको मंत्री पद पर रहना है. भाजपा विधायकों की बाड़ाबंदी और उनको प्रशिक्षण देने की फिलहाल कोई ऐसी योजना नहीं है.

पढे़ं- गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL

बता दें कि कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर में बाड़ेबंदी में रखा गया है. पहले जयपुर में कांग्रेस विधायकों को रखा गया था. गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ले गुरुवार को बयान दिया था कि, विधानसभा में 14 अगस्त को जादूगर यानी अशोक गहलोत अपनी जादूगरी दिखाएंगे. भाजपा में भी ऐसी चर्चा चली थी कि भाजपा भी प्रशिक्षण के नाम पर अपने विधायकों की बाड़ाबंदी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.