जयपुर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने NEET-JEE परीक्षाओं के नाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस और यूथ कांग्रेस की ओर से NEET-JEE परीक्षाओं का विरोध करा रहे हैं, जिससे आलाकमान गांधी परिवार को खुश कर सके.
सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि आगे आने वाले महीने में राजस्थान में प्रीडीएलएड और अन्य परीक्षाएं होने जा रही है. इस परीक्षा में लाखों छात्रों की सहभागिता हो रही है तो कांग्रेस नीट-जेईई का विरोध कैसे कर सकते हैं. सराफ ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस का दो मुंहा चेहरा आम जनता में सामने आ गया है और अब सरकार को जनता के सामने अधिकृत मत सामने रखना चाहिए.
पढ़ें- NEET-JEE को स्थगित कराने के लिए सत्याग्रह कर रहे छात्रों का समर्थन करने पहुंचे पायलट और खाचरियावास
कालीचरण सराफ ने सरकार को घेरते हुए कहा कि परीक्षार्थियों ने मेहनत की है, वह व्यर्थ नहीं जानी चाहिए क्योंकि सभी परीक्षाओं में छात्र के वर्ष भर की मेहनत होती है. उन्होंने कहा कि इसमें काफी पैसा खर्च होता है. सरकार का काम छात्रों के भविष्य के साथ उनके जीवन की रक्षा करना भी है.
कोरोना काल मे छात्रों के बचाव और सुविधापूर्ण परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए उन्हें परिवहन, कोरोना से बचाव और सावधानियों पर ध्यान देना चाहिए. सराफ के अनुसार एक तरफ विरोध और दूसरी तरफ बचाव साथ-साथ नहीं चल सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस दोहरा चरित्र अपनाकर गांधी परिवार को खुश करने में ही लगी है.