जयपुर. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की फेसबुक पोस्ट विवादों में आ गयी है. प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने इसे सांप्रदायिक पोस्ट बताते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन से लाहोटी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. लाहोटी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सीतापुरा जेईसीआरसी में क्वॉरेंटाइन किए गए समुदाय विशेष के लोगों को दिए जाने वाले भोजन को लजीज व्यंजन बताते हुए सरकार पर निशाना साधा था.
पढ़ें: क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक
लाहोटी ने अपनी पोस्ट के जरिए यह भी लिखा था कि आपदा की इस घड़ी में सरकारी स्तर पर वितरित किया जाने वाला राशन भी भेदभाव पूर्ण तरीके से वितरित किया जा रहा है. जिसमें पूरी तरह राजनीति हो रही है. विधायक ने सरकार पर इस कार्य में तुष्टिकरण का आरोप भी लगाया था.
पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर ने इस पोस्ट को सांप्रदायिक पोस्ट करार देते हुए लिखा कि जब पूरा विश्व कोरोना की लड़ाई बिना किसी भेदभाव के लड़ रहा है तो लाहोटी को इसमें भी धर्म, जाति, समुदाय नजर आ रहे हैं. गुर्जर ने यह भी लिखा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसी पोस्ट उनकी शिक्षा को प्रदर्शित करती है, जो उन्हें उनके संघ से मिलती है. जसवंत गुर्जर ने सरकार और पुलिस कमिश्नर से ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की.