ETV Bharat / city

भाजपा विधायक की पोस्ट पर रार, पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर ने की कार्रवाई की मांग - हिंदी न्यूज

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. जिसमें कहा था कि सीतापुरा जेईसीआरसी में क्वॉरेंटाइन किए गए समुदाय विशेष के लोगों को दिए जाने वाले भोजन को लजीज व्यंजन बताते हुए सरकार पर निशाना साधा था. जो अब विवादों में आ गयी है.

jaipur news, rajasthan news, facebook post,
विवादों में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की फेसबुक पोस्ट
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 7:41 PM IST

जयपुर. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की फेसबुक पोस्ट विवादों में आ गयी है. प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने इसे सांप्रदायिक पोस्ट बताते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन से लाहोटी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. लाहोटी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सीतापुरा जेईसीआरसी में क्वॉरेंटाइन किए गए समुदाय विशेष के लोगों को दिए जाने वाले भोजन को लजीज व्यंजन बताते हुए सरकार पर निशाना साधा था.

विवादों में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की फेसबुक पोस्ट

पढ़ें: क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक

लाहोटी ने अपनी पोस्ट के जरिए यह भी लिखा था कि आपदा की इस घड़ी में सरकारी स्तर पर वितरित किया जाने वाला राशन भी भेदभाव पूर्ण तरीके से वितरित किया जा रहा है. जिसमें पूरी तरह राजनीति हो रही है. विधायक ने सरकार पर इस कार्य में तुष्टिकरण का आरोप भी लगाया था.

पढ़ें: Special: 'कोरोना योद्धा' नर्स का दर्द... रामगंज में ड्यूटी करके आने के बाद अपने ही घर जाने से रोकते हैं मोहल्लावासी

पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर ने इस पोस्ट को सांप्रदायिक पोस्ट करार देते हुए लिखा कि जब पूरा विश्व कोरोना की लड़ाई बिना किसी भेदभाव के लड़ रहा है तो लाहोटी को इसमें भी धर्म, जाति, समुदाय नजर आ रहे हैं. गुर्जर ने यह भी लिखा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसी पोस्ट उनकी शिक्षा को प्रदर्शित करती है, जो उन्हें उनके संघ से मिलती है. जसवंत गुर्जर ने सरकार और पुलिस कमिश्नर से ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की.

जयपुर. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की फेसबुक पोस्ट विवादों में आ गयी है. प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने इसे सांप्रदायिक पोस्ट बताते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन से लाहोटी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. लाहोटी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सीतापुरा जेईसीआरसी में क्वॉरेंटाइन किए गए समुदाय विशेष के लोगों को दिए जाने वाले भोजन को लजीज व्यंजन बताते हुए सरकार पर निशाना साधा था.

विवादों में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी की फेसबुक पोस्ट

पढ़ें: क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक

लाहोटी ने अपनी पोस्ट के जरिए यह भी लिखा था कि आपदा की इस घड़ी में सरकारी स्तर पर वितरित किया जाने वाला राशन भी भेदभाव पूर्ण तरीके से वितरित किया जा रहा है. जिसमें पूरी तरह राजनीति हो रही है. विधायक ने सरकार पर इस कार्य में तुष्टिकरण का आरोप भी लगाया था.

पढ़ें: Special: 'कोरोना योद्धा' नर्स का दर्द... रामगंज में ड्यूटी करके आने के बाद अपने ही घर जाने से रोकते हैं मोहल्लावासी

पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर ने इस पोस्ट को सांप्रदायिक पोस्ट करार देते हुए लिखा कि जब पूरा विश्व कोरोना की लड़ाई बिना किसी भेदभाव के लड़ रहा है तो लाहोटी को इसमें भी धर्म, जाति, समुदाय नजर आ रहे हैं. गुर्जर ने यह भी लिखा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसी पोस्ट उनकी शिक्षा को प्रदर्शित करती है, जो उन्हें उनके संघ से मिलती है. जसवंत गुर्जर ने सरकार और पुलिस कमिश्नर से ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.