ETV Bharat / city

जयपुर: अब कालीचरण सराफ बने दिवंगत अस्थि कलश के सारथी, हरिद्वार के लिए बस की रवाना - covid 19 latest news

देश में फैले कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ऐसे कई परिवार हैं जो आर्थिक संकट की वजह से अपनों की अस्थियों का विसर्जन भी नहीं कर पाए हैं. ऐसे 35 परिवारों के लिए भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को उन्हें बसों से हरिद्वार रवाना किया.

rajasthan news, jaipur news
अस्थि विसर्जन के लिए भाजपा विधायक ने की व्यवस्था
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:22 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच दिवंगत हुई आत्माओं की मोक्ष के लिए लगातार भाजपा विधायक आगे आ रहे हैं. खासतौर पर उन परिवारों की मदद जिनके अपने संकट के इस काल में परलोक सिधार गए, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनके अस्थियों का विसर्जन आज तक नहीं हो पाया.

rajasthan news, jaipur news
अस्थि विसर्जन के लिए भाजपा विधायक ने की व्यवस्था

ऐसे ही परिवारों की मदद के लिए भाजपा विधायक कालीचरण सराफ आगे आए हैं. सराफ ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 35 परिवारों को अस्थि कलश के साथ शुक्रवार को हरिद्वार रवाना किया. कालीचरण सराफ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से इन परिवारों के लिए बस की व्यवस्था की जिनमें इन्हें बैठाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया गया. ये बस बापू नगर से भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रवाना की गई. इस दौरान समाज सेवी संगठन यस संस्था के अध्यक्ष आशीष सर्राफ, निवर्तमान पार्षद संजीव शर्मा, सर्वेश लोहीवाल, हरीश अजमेरा और चंद्र भाटिया के साथ ही जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार सैनी और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारे लाल वर्मा मौजूद रहे.

इस मौके पर विधायक कालीचरण सराफ ने बताया कि हरिद्वार रवाना किए गए दिवंगतों के परिवारजनों के आने-जाने और रहने खाने का खर्चा भाजपा उठाएगी. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो इसलिए पूरी बस में कम ही लोगों को यात्रा के लिए बैठाया गया और साथ ही इन्हें मास्क सैनिटाइजर आदि भी दिया गया.

पढ़ें- लॉकडाउन में एंटीबायोटिक दवाइयों की मांग में 80 फीसदी की कमी...डायबिटीज और बीपी की दवाइयों की मांग बढ़ी

बता दें कि कालीचरण सराफ से पहले जयपुर शहर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी और चोमू से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह की अनोखी पहल कर चुके हैं.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच दिवंगत हुई आत्माओं की मोक्ष के लिए लगातार भाजपा विधायक आगे आ रहे हैं. खासतौर पर उन परिवारों की मदद जिनके अपने संकट के इस काल में परलोक सिधार गए, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनके अस्थियों का विसर्जन आज तक नहीं हो पाया.

rajasthan news, jaipur news
अस्थि विसर्जन के लिए भाजपा विधायक ने की व्यवस्था

ऐसे ही परिवारों की मदद के लिए भाजपा विधायक कालीचरण सराफ आगे आए हैं. सराफ ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 35 परिवारों को अस्थि कलश के साथ शुक्रवार को हरिद्वार रवाना किया. कालीचरण सराफ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से इन परिवारों के लिए बस की व्यवस्था की जिनमें इन्हें बैठाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया गया. ये बस बापू नगर से भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रवाना की गई. इस दौरान समाज सेवी संगठन यस संस्था के अध्यक्ष आशीष सर्राफ, निवर्तमान पार्षद संजीव शर्मा, सर्वेश लोहीवाल, हरीश अजमेरा और चंद्र भाटिया के साथ ही जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार सैनी और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारे लाल वर्मा मौजूद रहे.

इस मौके पर विधायक कालीचरण सराफ ने बताया कि हरिद्वार रवाना किए गए दिवंगतों के परिवारजनों के आने-जाने और रहने खाने का खर्चा भाजपा उठाएगी. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो इसलिए पूरी बस में कम ही लोगों को यात्रा के लिए बैठाया गया और साथ ही इन्हें मास्क सैनिटाइजर आदि भी दिया गया.

पढ़ें- लॉकडाउन में एंटीबायोटिक दवाइयों की मांग में 80 फीसदी की कमी...डायबिटीज और बीपी की दवाइयों की मांग बढ़ी

बता दें कि कालीचरण सराफ से पहले जयपुर शहर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी और चोमू से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह की अनोखी पहल कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.