जयपुर. प्रदेश में 50 निकायों में होने जा रहे चुनाव के लिए ना केवल भाजपा, बल्कि उसके अग्रिम मोर्चे ने भी पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने इन चुनावों को लेकर 12 जिलों में निकाय चुनाव के प्रभारियों की घोषणा की है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर यह घोषणा की है.
पढे़ं-राजस्थान : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव कल...मतदान की सभी तैयारियां पूरी
इन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी...
अल्पसंख्यक मोर्चा ने नगर निकाय चुनाव के लिए जयपुर में जंग बहादुर पठान और मुराद शेख को प्रभारी लगाया है. इसी तरह श्रीगंगानगर में रमजान चोबदार, भरतपुर में हामिद खान मेवाती, कोटा में डॉक्टर मुस्ताक खान, सवाई माधोपुर में विकार अहमद, सिरोही में इकराम रशीद कुरेशी, जोधपुर में सिकंदर बख्श, बारां में अशफाक मंगरोल, अलवर में अयूब खान और सहरुन खान, करौली में यूनुस खान, दोसा में नत्थन खान और धौलपुर में जाहिद खान और अलीमुद्दीन अंसारी को प्रभारी लगाया गया है.