जयपुर. नगर निगम चुनाव में पार्षदों के निर्वाचन के बाद अब सबकी निगाहें महापौर चुनाव पर हैं. जयपुर नगर निगम हेरिटेज में बीजेपी भले ही पूर्ण बहुमत नहीं लेकर आई हो लेकिन महापौर पद पर भाजपा की ओर से नामांकन जरूर होगा. संभावना इस बात की भी है कि बीजेपी की बागी निर्दलीय पार्षद कुसुम यादव पर भी पार्टी दांव खेल सकती है. लेकिन यादव जब अपने साथ कुछ निर्दलीय पार्षदों को भाजपा से जोड़े. वहीं ओबीसी से आने वाली कुछ अन्य महिला पार्षदों के नाम पर भी चर्चा चल रही है.
पढ़ें: निगम के बाद अब पंचायत चुनाव जीतने पर टिकी कांग्रेस की निगाहें, डोटासरा ने कही ये बड़ी बात
बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से निर्दलीय पार्षद कुसुम यादव से संपर्क किया गया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी को अपना समर्थन भी दे दिया. कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी बतौर महापौर प्रत्याशी यादव का समर्थन करेगी. लेकिन इसके एवज में पार्टी ने कुछ अन्य निर्दलीयों का साथ भी मांगा है. जिसकी व्यवस्था यादव को करना होगी.
खुद चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने इसके संकेत दिए हैं. वहीं, नगर निगम हेरिटेज से नवनिर्वाचित पार्षद कपिला कुमावत, बरखा सैनी और बबीता तंवर का नाम भी महापौर पद के लिए चर्चाओं में है. संभावना है इनमें से ही किसी एक का नाम तय किया जा सकता है और इसमें कुसुम यादव सबसे ऊपर मानी जा रही है. गौरतलब है कि जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कुल 100 पार्षद हैं, जिनमें से 42 पार्षद भाजपा के पास है. जबकि कांग्रेस के पास 47 पार्षद हैं. ऐसे में इस नगर निगम में अपना बोर्ड बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों को निर्दलीयों का समर्थन लेना होगा.