ETV Bharat / city

9 सितंबर को बुलाई भाजपा विधायक दल की बैठक, सदन में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति... - rajasthan political crisis

आगामी 9 सितंबर से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के सत्र में सरकार को सदन में घेरने के लिए भाजपा इसी दिन सुबह 10 बजे अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में होने वाली इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी.

Rajasthan Legislative Assembly
राजस्थान विधानसभा
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:45 PM IST

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधानसभा के भीतर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी. खासतौर पर उन विषयों को लेकर विधायकों की राय ली जाएगी जिन मसलों पर सरकार से सदन में जवाब मांगा जाना है. वहीं, पार्टी के स्तर पर भी कुछ प्रमुख मुद्दे तय किए गए हैं, जिनके आधार पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति को अंतिम रूप इस बैठक में दिया जाना है.

इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर सरकार को घेरा जाएगा. कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए, लेकिन अब तक अधूरे वादों को लेकर घेरा जाएगा. अवैध खनन और बजरी माफियाओं के हमलों से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा. बिजली संकट, अघोषित कटौती और बढ़ते बिजली के बिल के मामले में सरकार को घेरा जाएगा. एमएसपी पर बाजरे की खरीद नहीं होने के मामले में भाजपा सदन में सरकार को घेरेगी. इसके अलावा अतिवृष्टि और आकाश जनित क्षेत्रों की अब तक गिरदावरी नहीं करवाने के मामले में घेरा जाएगा.

सदन में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति...

8 सितंबर को जयपुर आ सकती हैं वसुंधरा राजे...

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगी और इस सत्र में भी भाग लेंगी. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे 8 सितंबर को जयपुर आ सकती हैं.

पढ़ें : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी कुछ और दिन रहेंगे मेडिकल ऑब्जर्वेशन में, Tweet कर दी यह जानकारी

13 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी है प्रस्तावित कार्यक्रम...

राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान ही 13 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी जयपुर आने का कार्यक्रम है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान की ओर से विधानसभा परिसर में एक सेमिनार आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नितिन गडकरी के शामिल होने की संभावना है.

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधानसभा के भीतर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी. खासतौर पर उन विषयों को लेकर विधायकों की राय ली जाएगी जिन मसलों पर सरकार से सदन में जवाब मांगा जाना है. वहीं, पार्टी के स्तर पर भी कुछ प्रमुख मुद्दे तय किए गए हैं, जिनके आधार पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति को अंतिम रूप इस बैठक में दिया जाना है.

इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर सरकार को घेरा जाएगा. कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए, लेकिन अब तक अधूरे वादों को लेकर घेरा जाएगा. अवैध खनन और बजरी माफियाओं के हमलों से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा. बिजली संकट, अघोषित कटौती और बढ़ते बिजली के बिल के मामले में सरकार को घेरा जाएगा. एमएसपी पर बाजरे की खरीद नहीं होने के मामले में भाजपा सदन में सरकार को घेरेगी. इसके अलावा अतिवृष्टि और आकाश जनित क्षेत्रों की अब तक गिरदावरी नहीं करवाने के मामले में घेरा जाएगा.

सदन में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति...

8 सितंबर को जयपुर आ सकती हैं वसुंधरा राजे...

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगी और इस सत्र में भी भाग लेंगी. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे 8 सितंबर को जयपुर आ सकती हैं.

पढ़ें : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी कुछ और दिन रहेंगे मेडिकल ऑब्जर्वेशन में, Tweet कर दी यह जानकारी

13 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी है प्रस्तावित कार्यक्रम...

राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान ही 13 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी जयपुर आने का कार्यक्रम है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान की ओर से विधानसभा परिसर में एक सेमिनार आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नितिन गडकरी के शामिल होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.