जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा विधायकों की कैंप के रूप में बाड़ाबंदी की जा रही है, लेकिन इस कैंप में विधायकों के लिए नाचना, गाना, सांस्कृतिक कार्यक्रम या मनोरंजन नहीं होगा, बल्कि पार्टी से जुड़ा प्रशिक्षण होगा. साथ ही मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियों की जानकारी यहां दी जाएगी. ये कहना है प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का.
इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी तीखा कटाक्ष किया और यह तक कह दिया कि आजकल रघु शर्मा को बोलते समय भूलने की आदत है. इसलिए उनके बोले हुए को हम गंभीरता से नहीं लेते. बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विधायकों का कैंप करने का मकसद उन्हें राज्यसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण देना है.
पढ़ेंः समझौता लागू नहीं होने से गुर्जर संघर्ष समिति नाराज, सरकार ने गठित की 4 मंत्रियों की समिति
लेकिन इस कैंप को लेकर भी यदि कांग्रेस के चिकित्सा मंत्री कोई आरोप लगाते है तो उस पर कोई उत्तर नहीं बनता. क्योंकि हमने 10 दिन पहले कैंप नहीं किया, बल्कि मात्र 2 दिन का कैंप है, जिसमें नए विधायकों को मतदान की जानकारी दी जाएगी.
कैंप में आमोद-प्रमोद नहीं होगा : राजेंद्र राठौड़
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार होटल में हो रहे भाजपा विधायकों के कैंप में किसी प्रकार के मनोरंजन की कोई गुंजाइश नहीं है. क्योंकि यहां इन्हें प्रशिक्षण के लिए लाया गया है. राठौड़ के अनुसार देश और प्रदेश में कोरोना का संक्रमण चल रहा है. ऐसी स्थिति में भाजपा विधायक होटल में रुक कर सांस्कृतिक संध्या, गेम, मनोरंजन नहीं करेंगे. पार्टी से जुड़ा प्रशिक्षण ही लेंगे.