ETV Bharat / city

अब लोकार्पण-शिलान्यास पर सियासत, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की ऐसी परिस्थिति ही नहीं की वो कुछ करें

प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 सितंबर को 1,332 करोड़ रुपए की 68 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. जिसमें कई परियोजनाएं शामिल थी. जिसको लेकर अब भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनका काम तय समय पर पूर्ण हो ही नहीं सकता.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
भाजपा विधायक ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:46 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हाल ही में 68 परियोजनाओं के किए गए शिलान्यास और लोकार्पण पर भी सियासत जारी है. भाजपा का कहना है कि प्रदेश सरकार की ऐसी परिस्थितियां ही नहीं है कि वो विकास के लिए कुछ कर सके. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने तो ये भी कह दिया कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनका काम तय समय पर पूर्ण हो ही नहीं सकता.

भाजपा विधायक ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 सितंबर को 1,332 करोड़ रुपए की 68 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. इसमें जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, आरयूआईडीपी और नगरीय विकास विभाग के तहत कुल 1037.96 करोड़ रुपए की 47 परियोजनाओं का शिलान्यास और 294.44 करोड़ रुपए की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है.

अब भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा कहते हैं कि जिन 21 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उन सभी का फाउंडेशन पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में रखा गया था. जिनका काफी हद तक काम उस सरकार में पूरा भी कर लिया गया था. जिनका लोकार्पण करके प्रदेश सरकार वाहवाही लूट रही है. जबकि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका समय पर काम पूर्ण होना मुश्किल है.

पढ़ें- गहलोत सरकार स्कूल फीस को लेकर स्पष्ट नीति लागू करेः पूर्व शिक्षा मंत्री

शर्मा का तर्क है कि प्रदेश सरकार की मौजूदा परिस्थितियां ऐसी है ही नहीं कि विकास का कोई काम नया शुरू कर सकें और जो काम शुरू किया भी जा रहा है वो केवल अपनों के क्षेत्र में ही किया जा रहा है.

जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हाल ही में 68 परियोजनाओं के किए गए शिलान्यास और लोकार्पण पर भी सियासत जारी है. भाजपा का कहना है कि प्रदेश सरकार की ऐसी परिस्थितियां ही नहीं है कि वो विकास के लिए कुछ कर सके. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने तो ये भी कह दिया कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनका काम तय समय पर पूर्ण हो ही नहीं सकता.

भाजपा विधायक ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 सितंबर को 1,332 करोड़ रुपए की 68 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. इसमें जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, आरयूआईडीपी और नगरीय विकास विभाग के तहत कुल 1037.96 करोड़ रुपए की 47 परियोजनाओं का शिलान्यास और 294.44 करोड़ रुपए की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है.

अब भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा कहते हैं कि जिन 21 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उन सभी का फाउंडेशन पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में रखा गया था. जिनका काफी हद तक काम उस सरकार में पूरा भी कर लिया गया था. जिनका लोकार्पण करके प्रदेश सरकार वाहवाही लूट रही है. जबकि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका समय पर काम पूर्ण होना मुश्किल है.

पढ़ें- गहलोत सरकार स्कूल फीस को लेकर स्पष्ट नीति लागू करेः पूर्व शिक्षा मंत्री

शर्मा का तर्क है कि प्रदेश सरकार की मौजूदा परिस्थितियां ऐसी है ही नहीं कि विकास का कोई काम नया शुरू कर सकें और जो काम शुरू किया भी जा रहा है वो केवल अपनों के क्षेत्र में ही किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.