जयपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार दूसरे दिन जारी किए गए आर्थिक पैकेज का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया हैं. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों छोटे व्यापारियों और किसानों के हित को प्राथमिकता से रखा है. वही खोमचे, रेहड़ी, पटरी वाले 50 लाख कामगारों के लिए 5 हजार करोड़ की ऋण योजना लाने की घोषणा की है. जिसमें भारत सरकार की गारंटी पर प्रत्येक कामगार को 10 हजार रुपये का ऋण मिलेगा.
सतीश पूनिया के अनुसार सूदखोरों के जाल में फंसे इन छोटे कामगारों को इस घोषणा से बड़ा फायदा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण परेशान हो रहे प्रवासी मजदूरों को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी और देश के सभी प्रवासियों को 2 महीने तक मुक्त राशन देने की घोषणा से इस संकट की घड़ी में गरीब तबके को काफी राहत मिलेगी.
पढ़ेंः जयपुर में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाया परिवाद
पूनिया ने एक देश एक राशन कार्ड सिस्टम व्यवस्था लागू करने की घोषणा को भी काफी अहम बताया है, तो वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रवासियों को सस्ती कीमत पर किराए का आवास उपलब्ध कराने की घोषणा को भी मजदूर तबके के लिए मील का पत्थर बताया है.
राहत पैकेज से किसानों की आय होगी दुगनी: बोहरा
वहीं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया है, बोहरा के अनुसार मौजूदा घोषणा से किसान प्रवासी मजदूर और प्रवासियों को काफी राहत मिलेगी. बोहरा ने कहा की वन नेशन वन राशन कार्ड, फंसे हुए प्रवासियों के लिए दो महिने का निशुल्क अनाज वितरण की घोषणा कर लॉकडाउन में फंसी भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने की एक दूरगामी सोच है. जिसका परिचय केंद्र सरकार ने दिया है उनके अनुसार इन घोषणाओं से ना केवल किसान को नवीन तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलेगा, बल्कि इससे उसकी आय भी दुगनी होगी.
पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन की कसर खाद्यान्न फसलों से होगी पूरी, किसान को अपनाने होंगे ये तरीके: कृषि
कोरोना काल में भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने में एक ऐतिहासिक कदम: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
वहीं जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इन घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना काल में भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने की दिशा में यह केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपए की घोषणाओं से हर वर्ग को राहत मिलेगी. खासतौर पर किसान और प्रवासी मजदूरों के लिए जो घोषणाएं की गई है वो इन्हें राहत तो प्रदान करेगी ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी.