जयपुर. वैश्विक महामारी के रूप में उभरे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का प्रदेश के सभी भाजपा नेताओं ने समर्थन किया है. साथ ही प्रधानमंत्री की अपील के बाद यह भी कहा है कि कोरोना से जंग के लिए तमाम भारतवासी एकजुट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाकर पूरे विश्व में इसका मैसेज देंगे.
प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश को सुनने के लिए देशवासियों के साथ ही प्रदेश भाजपा के तमाम नेता भी टीवी के सामने डटे रहे. प्रधानमंत्री की अपील के बाद नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम की इस अपील को आगे पहुंचाने का काम किया.
-
मैं भारत का जिम्मेदार व जागरूक नागरिक होने के नाते आदरणीय PM श्री @narendramodi जी द्वारा बताए गए #JantaCurfew का अक्षरशः पालन करूंगा तथा वैश्विक महामारी #Covid19India को हराने में योगदान दूंगा।@BJP4India#IndiaFightsCorona
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं भारत का जिम्मेदार व जागरूक नागरिक होने के नाते आदरणीय PM श्री @narendramodi जी द्वारा बताए गए #JantaCurfew का अक्षरशः पालन करूंगा तथा वैश्विक महामारी #Covid19India को हराने में योगदान दूंगा।@BJP4India#IndiaFightsCorona
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 19, 2020मैं भारत का जिम्मेदार व जागरूक नागरिक होने के नाते आदरणीय PM श्री @narendramodi जी द्वारा बताए गए #JantaCurfew का अक्षरशः पालन करूंगा तथा वैश्विक महामारी #Covid19India को हराने में योगदान दूंगा।@BJP4India#IndiaFightsCorona
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 19, 2020
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से इस जंग में प्रधानमंत्री ने जो सामूहिक संकल्प लेने के लिए कहा है देश की जनता लेगी और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बना कर इस जंग में महामारी से लड़ रहे लोगों का भी शाम 5 बजे साइरन और थाली बजाकर अभिनंदन करेंगे.
पढ़ें- PM मोदी कल Corona virus को लेकर सभी राज्यों के CM से करेंगे VC, प्रदेश सरकार रखेगी ये मांग
-
इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है🙏
— Suman Sharma (@SumanSharmaBJP) March 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है🙏
— Suman Sharma (@SumanSharmaBJP) March 19, 2020इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है🙏
— Suman Sharma (@SumanSharmaBJP) March 19, 2020
वहीं, भाजपा नेत्री और पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कोरोना से जंग में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ हैं. शर्मा के अनुसार यह प्रधानमंत्री की अपील जरूर है और इसे राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए बल्कि देश हित में देखा जाए और कोरोना की जंग में देश हित में सभी देशवासी एकजुटता के साथ संकल्प लेकर जुटे.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने प्रधानमंत्री की अपील के बाद आम जनता से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सुझाए गए सुझावों पर अमल करने की अपील की और साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा दिलवाए गए संकल्प को पूरा करने का आह्वान भी किया.
-
मैं, सतीश पूनियां, इस रविवार २२ मार्च को अपने परिवार के साथ #जनता_कर्फ्यू में निष्ठा के साथ हिस्सा लूँगा।
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) March 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों से भी आग्रह करता हूं की आप भी अपने परिवार के साथ अपने घरों में रहकर #JantaCurfew में सहयोग करें।#IndiaFightsCorona #PMModiOnCorona pic.twitter.com/Hm6WJrHv03
">मैं, सतीश पूनियां, इस रविवार २२ मार्च को अपने परिवार के साथ #जनता_कर्फ्यू में निष्ठा के साथ हिस्सा लूँगा।
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) March 19, 2020
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों से भी आग्रह करता हूं की आप भी अपने परिवार के साथ अपने घरों में रहकर #JantaCurfew में सहयोग करें।#IndiaFightsCorona #PMModiOnCorona pic.twitter.com/Hm6WJrHv03मैं, सतीश पूनियां, इस रविवार २२ मार्च को अपने परिवार के साथ #जनता_कर्फ्यू में निष्ठा के साथ हिस्सा लूँगा।
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) March 19, 2020
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों से भी आग्रह करता हूं की आप भी अपने परिवार के साथ अपने घरों में रहकर #JantaCurfew में सहयोग करें।#IndiaFightsCorona #PMModiOnCorona pic.twitter.com/Hm6WJrHv03
पूनिया और राजे ने ट्वीट के जरिए किया समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रधानमंत्री की इस अपील का समर्थन किया है. पूनियां ने ट्वीट के जरिए अपना संकल्प दोहराया और कहा 22 मार्च को वह परिवार के साथ जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे और आमजन से भी इस दिन शाम 5:00 बजे इस जंग में लड़ रहे लोगों के अभिनंदन के लिए घर के बाहर सायरन और थाली बजाने की अपील की.
-
PM @narendramodi जी ने आज अपने संबोधन में 22 मार्च, रविवार को लगने वाले जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया है। अतः हमें एक जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुए जनता कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करनी है तथा कम से कम 10 लोगों को इसके लिए जागरूक करना है।#IndiaFightsCorona
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM @narendramodi जी ने आज अपने संबोधन में 22 मार्च, रविवार को लगने वाले जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया है। अतः हमें एक जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुए जनता कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करनी है तथा कम से कम 10 लोगों को इसके लिए जागरूक करना है।#IndiaFightsCorona
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 19, 2020PM @narendramodi जी ने आज अपने संबोधन में 22 मार्च, रविवार को लगने वाले जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया है। अतः हमें एक जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुए जनता कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करनी है तथा कम से कम 10 लोगों को इसके लिए जागरूक करना है।#IndiaFightsCorona
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 19, 2020
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट के जरिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आग्रह किया और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए इसकी पालना सुनिश्चित कराने की भी अपील की.