जयपुर. अयोध्या भूमि विवाद में फैसला आने के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय पूरे देश के लिए शिरोधार्य. सत्य शाश्वत होता है. यह फैसला भी सत्य की ही जीत है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए देश में शांति बनाए रखने की अपील की.
-
अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय पूरे देश के लिए शिरोधार्य। सत्य शाश्वत होता है। यह फैसला भी सत्य की ही जीत है। आप सभी से अपील है कि विविधता में एकता का परिचय देते हुए देश में शांति बनाए रखें।#AyodhyaVerdict
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय पूरे देश के लिए शिरोधार्य। सत्य शाश्वत होता है। यह फैसला भी सत्य की ही जीत है। आप सभी से अपील है कि विविधता में एकता का परिचय देते हुए देश में शांति बनाए रखें।#AyodhyaVerdict
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 9, 2019अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय पूरे देश के लिए शिरोधार्य। सत्य शाश्वत होता है। यह फैसला भी सत्य की ही जीत है। आप सभी से अपील है कि विविधता में एकता का परिचय देते हुए देश में शांति बनाए रखें।#AyodhyaVerdict
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 9, 2019
वहीं, राजसमंद जिले से बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने भी ट्वीट कर कहा कि श्री राम जी के जन्म स्थल को लेकर सुप्रीम के ऐतिहासिक निर्णय का मैं स्वागत करती हूं. साथ ही दिया कुमारी ने ट्वीट के जरिए सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
-
।।जय श्री राम।।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जन जन की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम जी के जन्म स्थल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय का मैं स्वागत करती हूँ। देश के सभी समुदायों से कोर्ट के फैसले का आदर करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव,शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील करती हूँ। #AyodhyaVerdict #Ayodhya
">।।जय श्री राम।।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 9, 2019
जन जन की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम जी के जन्म स्थल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय का मैं स्वागत करती हूँ। देश के सभी समुदायों से कोर्ट के फैसले का आदर करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव,शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील करती हूँ। #AyodhyaVerdict #Ayodhya।।जय श्री राम।।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 9, 2019
जन जन की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम जी के जन्म स्थल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय का मैं स्वागत करती हूँ। देश के सभी समुदायों से कोर्ट के फैसले का आदर करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव,शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील करती हूँ। #AyodhyaVerdict #Ayodhya
इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर कहा कि जिस क्षण का पूरे देश को वर्षों से इंतजार था, वो आज इस फैसले के माध्यम से पूर्ण हुआ. पूनिया ने ट्वीट के जरिए सांप्रदायिक-एकता, समन्वय और शांति बनाए रखने की अपील की.
-
जिस क्षण का पूरे देश को वर्षों से इंतजार था, वो आज इस फैसले के माध्यम से पूर्ण हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय का अयोध्या #राम_मंदिर पर दिया गया निर्णय ऐतिहासिक है, संयम,शांति,सौहार्द,सांप्रदायिक-एकता, समन्वय एवं सदाचार ही हमारी संस्कृति की पहचान है हम इसे बनाए रखेंगे l#जय_श्रीराम
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिस क्षण का पूरे देश को वर्षों से इंतजार था, वो आज इस फैसले के माध्यम से पूर्ण हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय का अयोध्या #राम_मंदिर पर दिया गया निर्णय ऐतिहासिक है, संयम,शांति,सौहार्द,सांप्रदायिक-एकता, समन्वय एवं सदाचार ही हमारी संस्कृति की पहचान है हम इसे बनाए रखेंगे l#जय_श्रीराम
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) November 9, 2019जिस क्षण का पूरे देश को वर्षों से इंतजार था, वो आज इस फैसले के माध्यम से पूर्ण हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय का अयोध्या #राम_मंदिर पर दिया गया निर्णय ऐतिहासिक है, संयम,शांति,सौहार्द,सांप्रदायिक-एकता, समन्वय एवं सदाचार ही हमारी संस्कृति की पहचान है हम इसे बनाए रखेंगे l#जय_श्रीराम
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) November 9, 2019