ETV Bharat / city

जयपुरः कोरोना काल में पक्षियों के परिंडे अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग भूले भाजपा नेता - Rajasthan BJP News

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरुवार को जयपुर में पक्षियों के दाना के लिए परिंडे बांधे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

जयपुर न्यूज, rajasthan bjp news
सोशल डिस्टेंसिंग भूले भाजपा नेता
author img

By

Published : May 21, 2020, 1:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन 4.0 में प्रदेश सरकार ने लगभग हर प्रतिष्ठान और व्यापार खोल दिए हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और खुद के बचाव के लिए तमाम गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत भी दी है. वहीं, सेवा कार्यों में जुटे भाजपा के कुछ नेता सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज करते दिखे. मालवीय नगर में भाजपा के परिंडा अभियान के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

सोशल डिस्टेंसिंग भूले भाजपा नेता

दरअसल, अभियान की शुरुआत स्थानीय भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने की. कालीचरण सराफ ने पेड़ों पर पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे बांधे और उसमें पानी भी भरा. गर्मी के समय बेजुबान परिंदों के लिए कालीचरण सराफ और भाजपा कार्यकर्ताओं की यह पहल काफी सराहनीय मानी जा सकती है, लेकिन इस सराहनीय पहल के दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर डाला.

पढ़ें- जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अ​वधि के लिए जारी की गाइडलाइन

इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता 2 से 5 फीट दूर रहकर खुद को और सामने वाले को संभावित संक्रमण से बचाना भूल गए. हालांकि, कालीचरण सराफ ने कुछ कार्यकर्ताओं को दो तीन बार टोका भी, लेकिन अपने नेता के नजदीक आने से यह कार्यकर्ता खुद को नहीं रोक पाए.

बहरहाल, जो भी कार्यकर्ता यहां जुटे वे पूरी तरह स्वस्थ थे और पिछले कई दिनों से लगातार जरूरतमंदों की सेवा में जुटे भी हैं. विधायक कालीचरण सराफ का कहना है, कि आने वाले दिनों में मालवीय नगर के सभी पार्कों में भाजपा कार्यकर्ता पक्षियों के लिए इसी तरह परिंडे बांधकर दाना और पानी का इंतजाम भी करेंगे.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन 4.0 में प्रदेश सरकार ने लगभग हर प्रतिष्ठान और व्यापार खोल दिए हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और खुद के बचाव के लिए तमाम गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत भी दी है. वहीं, सेवा कार्यों में जुटे भाजपा के कुछ नेता सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज करते दिखे. मालवीय नगर में भाजपा के परिंडा अभियान के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

सोशल डिस्टेंसिंग भूले भाजपा नेता

दरअसल, अभियान की शुरुआत स्थानीय भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने की. कालीचरण सराफ ने पेड़ों पर पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे बांधे और उसमें पानी भी भरा. गर्मी के समय बेजुबान परिंदों के लिए कालीचरण सराफ और भाजपा कार्यकर्ताओं की यह पहल काफी सराहनीय मानी जा सकती है, लेकिन इस सराहनीय पहल के दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर डाला.

पढ़ें- जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अ​वधि के लिए जारी की गाइडलाइन

इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता 2 से 5 फीट दूर रहकर खुद को और सामने वाले को संभावित संक्रमण से बचाना भूल गए. हालांकि, कालीचरण सराफ ने कुछ कार्यकर्ताओं को दो तीन बार टोका भी, लेकिन अपने नेता के नजदीक आने से यह कार्यकर्ता खुद को नहीं रोक पाए.

बहरहाल, जो भी कार्यकर्ता यहां जुटे वे पूरी तरह स्वस्थ थे और पिछले कई दिनों से लगातार जरूरतमंदों की सेवा में जुटे भी हैं. विधायक कालीचरण सराफ का कहना है, कि आने वाले दिनों में मालवीय नगर के सभी पार्कों में भाजपा कार्यकर्ता पक्षियों के लिए इसी तरह परिंडे बांधकर दाना और पानी का इंतजाम भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.