जयपुर. राजस्थान में पहले चरण के तहत 13 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा नेताओं के तूफानी दौरे जारी हैं. पार्टी ने जातिगत व क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर अपने नेताओं के दौरे किए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, वीके सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद भूपेन्द्र यादव का चुनावी दौरा तय किया गया है.
केंद्रीय मंत्री बुधवार को उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे उदयपुर में सुबह 10 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे जबकि दोपहर 12 बजे राजसमंद के भीम में और दोपहर 3 बजे जोधपुर के शेरगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. वहीं 26 अप्रैल को केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत जयपुर और अजमेर लोकसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर आएंगे.
गहलोत 26 तारीख को सुबह 11 बजे जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. उसके बाद 12 बजे बीजेपी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के विजय संकल्प संवाद में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. गहलोत इसी दिन शाम 5 बजे अजमेर में बीजेपी अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा के विजय संकल्प संवाद में शामिल होंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद भूपेंद्र यादव 27, 28 और 29 अप्रैल को राजस्थान में चुनावी दौरे पर रहेंगे इस दौरान भूपेन्द्र यादव 26 अप्रैल को अजमेर में आयोजित विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संबोधित करेंगे. तो वहीं 28 अप्रैल को झुंझुनू के बुहाना में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसी दिन जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के कोटपुतली और सीकर संसदीय क्षेत्र के चोमू में जनसभा को संबोधित करेंगे. 29 अप्रैल को भूपेंद्र यादव प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करेंगे,साथ ही दोपहर 2 बजे जालसू में भाजपा के चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि प्रदेश में यादव बहुल सीट एकमात्र अलवर संसदीय सीट है लेकिन भूपेंद्र यादव अपने तीन दिवसीय चुनावी प्रवास के दौरान अलवर नहीं जाएंगे.