जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं विश्व योग दिवस के मौके पर भाजपा नेताओं ने भी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए अलग-अलग स्थानों पर योगासन किया और आमजन को भी योग के प्रति जागरूक किया. हालांकि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आमजन से कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए योग दिवस पर अपने घरों पर ही योगासन करने की अपील की थी.
![jaipur news, International yoga day, Corona protocol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-bjpyog-photonews-7201261_21062021082033_2106f_1624243833_597.jpg)
भाजपा नेताओं ने यहां किया योग
जयपुर में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने वार्ड 146 स्थित पटेल नगर में योगासन किया. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राज भवन के पीछे स्थित पार्क में योगासन किया. इसी तरह सांसद रामचरण बोहरा ने गांधीनगर स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय में योग का अभ्यास किया. विधायक कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लग रहे योग के शिविर में पहुंचकर योगाभ्यास किया. जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा राजा पार्क मंडल में योग शिविर में शामिल हुए. इसी तरह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र और अरुण चतुर्वेदी श्याम नगर मंडल में लगाए योग शिविर में शामिल हुए. विधायक अशोक लाहोटी नरपत सिंह राजवी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में योग शिविर में शामिल हुए.
![jaipur news, International yoga day, Corona protocol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-bjpyog-photonews-7201261_21062021082033_2106f_1624243833_61.jpg)
कलराज मिश्र और सीपी जोशी ने भी दी शुभकामनाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र ने योग दिवस के मौके पर कहा कि योग भारतीय ऋषि-मुनियों की ओर से विश्व को दिया गया अनुपम उपहार है. उन्होंने सभी से स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए योग को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विश्व योग दिवस के मौके पर कहा कि योग शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है. योग हमें मानवता से जुड़े रहने का सिखाता है. योग को हमें अपने दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए.
ओम प्रकाश माथुर ने भी दी शुभकामनाएं
भाजपा के सांसद और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने प्रदेशवासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. माथुर ने कहा कि मानसिक और शारीरिक लाभ के साथ नैतिक बल भी प्रदान करने वाली इस एकमात्र पद्धती ने महामारी में मानव जाति को बहुत संबल प्रदान किया है.