जयपुर. कोरोना के संकट काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया तो उसे साकार करने के लिए भाजपा नेता जी जान से जुटे हैं. आलम ये है कि गर्मियों के मौसम में लगने वाले सार्वजनिक प्याऊ ने भी अब स्वदेशी रूप धारण कर लिया है. इसे लगाने वाले भाजपा नेता और कार्यकर्ता इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत उठाया गया एक कदम करार दे रहे हैं.
मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मानसरोवर क्षेत्र में भाजपा नेता प्रकाश शर्मा की ओर से तैयार किया गया. ऐसे ही एक स्वदेशी प्याऊ का शुभारंभ किया और यहां जल भी ग्रहण किया. इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के साथ ही भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. ये प्याऊ मानसरोवर के महाराजा सूरजमल पार्क के पास लगाई गई है.
पढ़ें: कोरोना महामारी : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 331 मौतें और 9987 नए पॉजिटिव केस
प्याऊ लगाने वाले प्रकाश शर्मा कहते हैं कि काम छोटा हो या बड़ा लेकिन उसका उद्देश्य महान होना चाहिए. उनके अनुसार एक प्याऊ चार व्यक्तियों को रोजगार देती है. जिसमें कुम्हार, झोपड़ी बनाने वाला, जल सेवा करने वाला और प्याऊ के निर्माण सामग्री का दुकानदार शामिल है. इसके अलावा प्याऊ लगने के बाद लोगों की प्यास बुझाना अलग जनसेवा है. वहीं भाजपा नेताओं ने इस स्वदेशी प्याऊ के शुभारंभ के मौके पर कहा कि इस प्रकार के प्रयास आत्मनिर्भर भारत और स्वावलंबी भारत की दिशा में अनूठी पहल है.