जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच आए विश्व योग दिवस पर शहर में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया गया. हालांकि ये योग का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए काफी कम लोगों की समूह में किया गया. वहीं भाजपा नेताओं ने भी अपने-अपने घरों में ही योगभ्यास किया. तो ही कुछ नेता ऐसे रहे जिन्होंने सामूहिक रूप से हो रहे कार्यक्रम में शामिल होकर योग के विभिन्न आसान किए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भादरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक योग कार्यक्रम में शरीक होकर योग के विभिन्न आसन किए. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपने घर पर ही योग का अभ्यास कर प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. बीजेपी की ओर से जयपुर शहर में योग अभियान से जुड़े कार्यक्रमों के लिए बनाए गए समन्वयक और शहर उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार सैनी ने बताया कि जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ और अशोक लाहोटी ने महावीर नगर के मोहन वाटिका में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया.
पढ़ेंः सिरोही की बेटी ने योग से बनाई अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान, 26 देशों के छात्रों को सिखाया योग
यहां इन तीनों ही जनप्रतिनिधियों ने अनुलोम-विलोम, प्राणायाम सहित योग से जुड़े विभिन्न आसन का अभ्यास किया. इसी तरह पूर्व कैबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने भी सिविल लाइंस क्षेत्र में आयोजित योग से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होकर योग किया. इसके साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया.
पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ने किया योग...कोटा बना चुका है World Record
इसी तरह राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी अपने निवास पर ही योगाभ्यास किया. इनके अलावा भी पार्टी से जुड़े तमाम बड़े और छोटे नेताओं ने अपने-अपने निवास स्थान पर योग का अभ्यास किया.