जयपुर. देश और प्रदेश में किसानों से जुड़े मामलों पर सियासत जारी है. एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने गहलोत सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक ने बाजरे की खरीद के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा नहीं भेजने के मामले में प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है.
भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार किसान हितैषी होने के दावे तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन वर्तमान में किसानों की हालत पर यदि थोड़ी गंभीरता बढ़ा दी जाती तो आज किसानों को अपने बाजरे का उत्पादन मंडियों में महज 1100 और 1200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से नहीं बेचना पड़ता.
पढ़ें- गहलोत सरकार खुद गुड़ खा रही है, दूसरों को गुलगुले से परहेज की नसीहत दे रही है: सतीश पूनिया
रामलाल शर्मा ने कहा कि क्या राजस्थान सरकार इस बाजरे की खरीद के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा करेगी. शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि जिन जींस के लिए राज्य सरकार ने खरीद की अनुशंसा की है उसमें बाजरा शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे में क्या अब यह मान लें कि प्रदेश सरकार किसानों के अहीत पर उतारू है और किसानों को समर्थन मूल्य पर लाभ दिलाने में असमर्थ है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हम सिर्फ प्रदेश सरकार से केंद्र सरकार को खरीद की अनुशंसा भेजने की ही प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अनुशंसा भेज दी जाएगी तो केंद्र सरकार उस पर अपनी स्वीकृति दे देगी.