जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ आए बयान पर भाजपा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने तीखा तंज कसा (BJP leader Om Prakash Mathur targets Congress) है. माथुर ने कहा कि कांग्रेस को चिंतन नहीं, चिंता शिविर करना चाहिए क्योंकि जो 2-4 युवा नेता कांग्रेस में और बचे हैं उनके बारे में भी जल्द ही कोई सूचना मिल सकती है.
गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि कांग्रेस खुद के कुनबे को संभाल नहीं पा रही, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आते. माथुर ने कहा कि कांग्रेस को इस बात की चिंता करना चाहिए कि उनकी पार्टी से कई युवा नेता छोड़कर जा रहे हैं. माथुर ने यह भी कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि जल्द बचे हुए दो चार और नेता भी छोड़कर चले जाएं और यह समाचार आप लोगों को मिले.
जयपुर एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे के साथ जुटे समर्थक: माथुर गुरुवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी जयपुर एयरपोर्ट आईं. उनके साथ समर्थक विधायक व पूर्व विधायकों का लवाजमा भी देखा गया. खुद राजे की अगवानी करने के लिए जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा एयरपोर्ट के मुख्य गेट तक आ गए. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ उनके साथ एयरपोर्ट परिसर में आए.