जयपुर. राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा के गुर्जर की थड़ी और खातीपुरा क्षेत्रों की करोड़ों की पेयजल योजना जल्द ही पूरी होगी. इससे हजारों लोग लाभांवित होंगे. समय पर काम पूरा नहीं होने पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने रोष जताया.
पढ़ें- मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज
सिविल लाइंस के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता सीएम चौहान से मिला. उन्होंने गत भाजपा सरकार के समय की गुर्जर की थड़ी की 11.50 करोड़ की पेयजल योजना और खातीपुरा क्षेत्र की लगभग 7 करोड़ की योजना के अभी तक पूरे नहीं होने पर रोष व्यक्त किया.
चतुर्वेदी ने कहा कि लंबा समय निकलने के बाद भी दोनों ही योजनाओं के पूरा नहीं होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों को पीने के पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके साथ ही नारायण कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, रावल जी का बंधा और सुल्तान नगर इत्यादि क्षेत्रों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों को पानी की सप्लाई और दूषित पानी सप्लाई की समस्या बहुत अधिक है.
पढ़ें- 9 साल से बेड़ियों में जकड़ा है विमंदित लालचंद...गरीब परिजन नहीं उठा सकते इलाज का खर्च
मुख्य अभियंता चौहान ने प्रतिनिधि मंडल को खातीपुरा और गुर्जर की थड़ी की योजनाओं को अप्रैल अंत तक पूरा कर पानी की सप्लाई पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में अरुण चतुर्वेदी के साथ वार्ड 38 के पार्षद हेमेंद्र शर्मा, वार्ड 54 की पार्षद अंशु शर्मा सहित क्षेत्रीय विकास समितियों के अध्यक्ष भी थे.