जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच रविवार दोपहर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. ट्वीट के साथ #गहलोत_कुर्सी_छोड़ो भी जोड़ा गया. जो महज 2 घंटे के दौरान ही टि्वटर पर ट्रेंड कर गया.
ट्वीट को प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का समर्थन भी मिला, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कुछ नेता ऐसे भी रहे जो इस दौरान ट्विटर पर तटस्थ दिखे. मतलब उन्होंने इसे रीट्वीट नहीं किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के इस ट्वीट समर्थन करने वाले बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद दिया कुमारी, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई विधायक सांसद और भाजपा से जुड़े पदाधिकारी रहे. हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टि्वटर पर छिड़े अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया.
पढ़ेंः राजस्थान सियासी घमासानः मुख्यमंत्री के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया
ट्विटर के जरिए ही इन नेताओं ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और हाल ही में हुए कुछ घटनाक्रमों को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और साथ ही सरकार और मुख्यमंत्री से कुर्सी छोड़ने की मांग भी की.
बीजेपी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक हिरेंद्र कौशिक के अनुसार यह अभियान 2 घंटे चला और 2 घंटे के दौरान ही प्रदेश भर में ट्विटर पर ट्रेंड हो गया.