जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता (REET Paper Leak Case 2021) मामले में आए सियासी उबाल के बीच अब भाजपा युवा मोर्चा 7 फरवरी को जेल भरो आंदोलन (BJP Jail Bharo Andolan In Jaipur) करेगा. युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का दावा है कि इस दौरान हजारों युवा मोर्चा कार्यकर्ता पुलिस को अपनी गिरफ्तारियां देंगे. रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा के विभिन्न मोर्चे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बताया जा रहा है की भाजपा विधायक दल की बैठक से ठीक 1 दिन पहले युवा मोर्चा इस आंदोलन के जरिए रीट पेपर लीक प्रकरण को और अधिक सियासी रंग देने की कोशिश करेगी. 9 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक इसी मुद्दे को लेकर सदन में सरकार का घेराव करेंगे. 7 फरवरी को भाजयुमो के इस प्रदर्शन के बाद 8 फरवरी को भाजपा से जुड़े विधायक जयपुर के गांधी सर्किल पर 2 घंटे का मौन धरना देंगे. 9 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. संभवता सदन के भीतर भी इसी मामले को उठाकर सरकार को पहले दिन से घेरने का काम बीजेपी करेगी.
दावा हजारों गिरफ्तारियों का लेकिन कोरोना गाइड लाइन में ढाई सौ की छूट : भाजयुमो कार्यकर्ता 7 फरवरी को जेल भरो आंदोलन के दौरान हजारों लोगों की गिरफ्तारी देने की बात कहते हैं. खास तौर पर जयपुर शहर में हजारों की संख्या में गिरफ्तारी देने का यह दावा किया तो जा रहा है लेकिन कोरोना की नई गाइडलाइन के फिलहाल 250 लोग ही राजनीतिक सामाजिक और अन्य आयोजनों में एकत्रित हो सकते हैं. मतलब मौजूदा राजनीतिक कार्यक्रम में यह गाइडलाइन भी टूटना तय है.
भाजयुमो ने किया सद्बुद्धि यज्ञ : प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. भाजपा मुख्यालय पर किए गए इस सद्बुद्धि यज्ञ में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के साथ ही मोर्चे से जुड़े पदाधिकारी और महिला मोर्चा से जुड़ी भाजपा नेत्री मौजूद रहे. इस दौरान युवा मोर्चा ने 7 फरवरी को जेल भरो आंदोलन करने का ऐलान भी किया. सद्बुद्धि यज्ञ के जरिए मोर्चा पदाधिकारियों ने हवन कुंड में मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी और ईश्वर से रीट परीक्षा अनियमितता मामले में सीबीआई जांच करवाने के लिए सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की.