जयपुर. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद नया गठजोड़ बना है, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की. साथ ही सरकार का रास्ता साफ होने के बाद बीजेपी पर अब कांग्रेस की ओर से हमले तेज हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और उनके नीति निर्धारकों पर एक बार फिर सवाल उठाए. गहलोत ने कहा कि भाजपा मुद्दा आधारित राजनीति नहीं करके लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के साथ ही काम धंधे बंद होने से विचित्र माहौल बन रहा है. महाराष्ट्र और हरियाणा के जो नतीजे आए हैं वह जनता ने भाजपा को सबक लेने का मौका दिया है. गहलोत ने कहा कि गुजरात में 3 बाई इलेक्शन और राजस्थान में भी 2 बाई इलेक्शन हुए, उनमें कांग्रेस को जो सफलता मिली वह बता रही है कि भाजपा से अब जनता परेशान हो गई है.
गहलोत ने कहा कि आज तक एनएसएसओ के आंकड़े कभी नहीं पाए गए लेकिन आजादी के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि भाजपा अब देश में सिकुरती जा रही है. गहलोत ने महाराष्ट्र के घटनाक्रम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि घटना लंबे समय तक जनता के दिलों दिमाग में जिंदा रहेगी. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से प्रधानमंत्री और राज्यपाल जैसी संस्थाओं की गरिमा गिराने की कोशिश हुई है, जिसे जनता माफ नहीं करेगी.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि महाराष्ट्र में गठजोड़ की सरकार बनी है. प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज हाशिए पर है और यह कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो गठबंधन हुआ है उसे दोनों का मिलन बताया.