जयपुर. टोक्यो पैरा ओलंपिक में देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया के सम्मान का सिलसिला जारी है. रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर पदक जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया का सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सम्मान किया. इस दौरान पूनिया ने कहा कि झाझरिया पर पूरे देश को गर्व है और वो आज युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर बने जनसंवाद केंद्र में हुए इस कार्यक्रम के दौरान अजमेर उपमहापौर नीरज जैन व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के लिए टोक्यो से टी शर्ट लेकर आए, तो वहीं पूनिया ने देवेंद्र झांझरिया को मिठाई खिलाकर एक पौधा भेंट किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते बड़ी संख्या में खिलाड़ी देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं. पूनिया ने विश्वास दिलाया कि भाजपा और मोदी सरकार सदैव देश की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कटिबद्ध है.
सेवा और समर्पण अभियान के लिए भाजयुमो प्रभारियों की घोषणा
रविवार को भाजपा युवा मोर्चा ने 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा और संगठन अभियान के लिए सभी 44 संगठनात्मक जिलों में प्रभारियों की नियुक्तियां की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यकाल के 20 वर्षों को लेकर पार्टी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक देश भर में अभियान चलाएगी, जिसकी तैयारियों के लिए भाजयुमो ने जिलों में प्रभारी तैनात किए हैं.