जयपुर. बीजेपी का अग्रिम संगठन एबीवीपी यानि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चार उम्मीदवारों को मौका दिया है. जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर से पार्षद टिकट पाने वालों में रोशनी शर्मा वार्ड नंबर- 63 हेरिटेज नगर निगम, करण सिंह तंवर वार्ड नंबर- 42 हेरिटेज नगर निगम, सूरज गोड़ीवाला वाला वार्ड नंबर- 62 हेरिटेज नगर निगम, अरुण शर्मा वार्ड नंबर- 104 ग्रेटर नगर निगम जयपुर से उम्मीदवार बनाया है.
नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे जयपुर नगर निगम हेरिटेज वार्ड नंबर- 63 की बीजेपी प्रत्याशी रोशनी शर्मा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है. वे उनके विश्वास पर खरा उतरेंगी. अब तक उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहते हुए छात्रों की और जनता के कामों को किया है. आगे भी उसी तरीके से निरंतर समाज हित में कार्य करती रहेंगी. रोशनी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है, नगर निगम हेरिटेज हो या ग्रेटर दोनों जगह पर बीजेपी बड़े बहुमत के साथ में जीत हासिल करेगी और अपना बोर्ड बनाएगी.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव 2020: भाजपा में टिकट को लेकर तकरार, कोटा में रातों-रात बदले प्रत्याशी
रोशनी शर्मा ने कहा कि स्थानीय मूलभूत सुविधाएं उनकी प्राथमिकता हैं. मोहल्ले की साफ-सफाई, पानी और चिकित्सा सुविधाएं सहित जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता में होगा. उन्होंने कहा कि अब तक छात्र राजनीति के जरिए सेवा करते रहे पार्टी ने उन्हें बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है, अगर वे जीतती हैं तो इसी निष्ठा भावना के साथ वे आगे भी काम करती रहेंगी.
यह भी पढ़ें: जयपुर नगर निगम चुनाव में RLP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, इन वार्डों में उतारे प्रत्याशी
बता दें कि बीजेपी ने इस बार बड़ी संख्या में पुराने पार्षदों के टिकट काटते हुए नए चेहरों पर भरोसा जताया है. खास बात यह कि बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में इस बार बड़ी संख्या में युवा चेहरे शामिल किए गए हैं. रोशनी शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी रह चुकी हैं.