जयपुर. मौजूदा पंचायत राज चुनाव के नतीजों पर वक्तव्य जारी कर सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में किसी विपक्षी दल का पंचायत राज चुनाव में यह (BJP Expressed Satisfaction on Rajasthan Panchayat Raj Election Results) शानदार प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि इन चारों जिलों में कांग्रेस के जिला परिषद बोर्ड थे. अब भाजपा ने जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस से दो जिला परिषद बोर्ड छीनकर कमल खिलाया है.
पूनिया ने कहा कि कोटा और 12 के जिला परिषद चुनाव में भाजपा की शानदार जीत से हाड़ौती संभाग से लेकर पूरे राजस्थान में भाजपा को बड़ी मजबूती मिलेगी और प्रदेश के कुल 33 में से 17 जिला प्रमुख भाजपा के हैं और इन दो जिला परिषद बोर्ड बनने से यह संख्या 19 हो जाएगी.
पढ़ें : सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, की ये मांग...
पंचायत समितियों में पिछड़ी भाजपा, लेकिन पूनिया फिर भी संतुष्ट...
इन चारों की जिलों में पंचायत समिति चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. यहां भाजपा की तुलना में कांग्रेस ने अधिकतर पंचायत समितियों में कब्जा जमाया. बावजूद इसके, पूनिया अपने बयान में पंचायत समिति चुनाव में भी भाजपा के प्रदर्शन को शानदार मानते हैं. पूनिया ने अपने बयान में लिखा कि अब तक के सभी चरणों के पंचायत राज चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ हैं. पंचायत समिति नतीजों में भी भाजपा और निर्दलीय की संख्या मिलाकर कांग्रेस से ज्यादा है, जिससे स्पष्ट है कि जनता ने कांग्रेस के खिलाफ मैंडेट दिया है.
खान मंत्री और यूडीएच मंत्री के गृह क्षेत्रों में बीजेपी की जीत दर्शाती है कि कांग्रेस सरकार के 3 साल के कार्यकाल किसान और युवा विरोधी रहा और इन 3 सालों में प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का माहौल बन गया, जो साल 2023 में कांग्रेस की हमेशा के लिए राजस्थान से विदाई कर देगा.