जयपुर. जिला आयोजना समिति के हुए चुनाव के परिणाम (Jaipur District Planning Committee election result) से भाजपा उत्साहित है. जयपुर जिले में कुल 20 सीटों पर हुए चुनाव में से 15 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. इनमें जिला परिषद की 10 में से 5 सीटों पर भाजपा को संतोष करना पड़ा, लेकिन नगर निगम और निकायों के सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया. जिला परिषद से जुड़ी आयोजन समिति का चुनाव काफी रोमांचक रहा. यहां 10 सीटों पर हुए चुनाव में से भाजपा ने महज 7 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारे, जबकि 3 सीटों पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा.
7 प्रत्याशियों में से महज पांच को ही जीत मिली, लेकिन उसमें भी एक प्रत्याशी ऐसी रही जिसे कांग्रेस के भी वोट मिल गए. इस प्रत्याशी को कुल 42 वोट मिले जबकि जबकि जिला परिषद में कुल 51 सदस्यों में से 24 सदस्य ही भाजपा के हैं. मतलब 18 अतिरिक्त वोट इस भाजपा प्रत्याशी ने हासिल की है जो कांग्रेस और अन्य निर्दलीय के ही हैं. परिषद चुनाव में रणनीति के तहत बीजेपी ने कुछ कांग्रेस से जुड़े प्रत्याशियों का भी समर्थन किया तो वहीं भाजपा प्रत्याशियों को भी इसी रणनीति के तहत कुछ कांग्रेसी पार्षदों का समर्थन मिला.
इसी तरह जयपुर की दो नगर निगम और 10 पालिकाओं की आयोजना समिति के 10 सदस्यों के चुनाव में भाजपा के सभी 10 प्रत्याशी विजयी रहे. मतलब यहां कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी जीत नहीं पाया. इस चुनाव में कुल 566 वोटर थे, लेकिन मताधिकार का प्रयोग केवल 383 ने ही किया. दोनों ही जिला आयोजना समिति का कार्यकाल संबंधित निकायों के कार्यकाल के समान ही रहेगा.
चतुर्वेदी सहित इन नेताओं के पास थी कमान- जिला योजना समिति के चुनाव को लेकर जयपुर में पूरी जिम्मेदारी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी को सौंपी गई थी. चतुर्वेदी के साथ ही प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, रामानंद गुर्जर, जितेंद्र शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, उप महापौर पुनीत कर्णावट और वरिष्ठ नेता अजय पारीक के कंधों पर थी. अब चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा नेता इससे उत्साहित हैं.
जिला परिषद और पंचायत समिति उपचुनाव में भी भाजपा को बढ़त- वहीं, जिला परिषद और पंचायत समितियों की खाली सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा को कांग्रेस की तुलना में अधिक सीटों पर जीत मिली. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि उपचुनाव का परिणाम बताता है कि प्रदेश की जनता का अब कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है.