ETV Bharat / city

Karauli violence: भाजपा नेताओं ने करौली हिंसा पीड़ितों से की एसएमएस में मुलाकात, चतुर्वेदी ने सीएम पर लगाया यह आरोप... - Arun Chaturvedi targets CM Gehlot on Karauli Violence

करौली हिंसा में घायलों से मिलने के लिए भाजपा नेता मंगलवार को एसएमएस अस्पताल (BJP leaders met injured people in Karauli violence) पहुंचे. इनमें प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, विधायक मदन दिलावर, रामलाल शर्मा और पूर्व भापजा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शामिल रहे. चतुर्वेदी ने इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत पर तुष्टीकरण की नीति पर चलने का आरोप लगाया.

Arun Chaturvedi targets CM Gehlot on Karauli Violence
अरुण चतुर्वेदी ने सीएम पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 11:11 PM IST

जयपुर. करौली हिंसा में घायल और मारपीट का शिकार बाड़ी डिस्कॉम इंजीनियर के स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए मंगलवार को प्रदेश भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि एसएमएस अस्पताल पहुंचे. यहां पीड़ित इंजीनियर और करौली हिंसा में घायल लोगों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तुष्टीकरण की नीति पर चलने का आरोप लगाया (Arun Chaturvedi targets CM Gehlot on Karauli Violence) है.

मंगलवार सुबह पहले प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में विधायक मदन दिलावर और रामलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायल AEN हर्षादीपति से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी भी ली. इसके बाद करौली हिंसा के शिकार एक अन्य पीड़ित से मुलाकात कर जानकारी जुटाई. कुछ ही देर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी अस्पताल पहुंचे और दोनों पीड़ित व्यक्तियों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति जानी.

अरुण चतुर्वेदी ने सीएम पर लगाया यह आरोप...

पढ़ें: करौली के लिए बीजेपी जांच दल रवाना, राठौड़ बोले यहां है 'GPC' इसलिए अपराधी मस्त

मुख्यमंत्री के बयान पर बरसे चतुर्वेदी, कहीं यह बात: वहीं करौली हिंसा को लेकर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जे पी नड्डा से जुड़े बयान पर अरुण चतुर्वेदी ने पलटवार किया है. चतुर्वेदी ने कहा मुख्यमंत्री का यह बयान तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाला है. चतुर्वेदी ने कहा जिस प्रकार का बयान इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया, उससे यह साफ है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार करने की वजह है सरकार का ध्यान अपने वोट बैंक को साधने पर है. चतुर्वेदी ने इस दौरान जोधपुर डिस्कॉम की ओर से रमजान पर्व पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बिजली कटौती नहीं किए जाने से जुड़े आदेश पर भी कटाक्ष किया और कहा कि इस प्रकार के आदेश एक धर्म के साथ सभी धर्म और संप्रदायों के पर्वों के लिए निकालें, तो बेहतर होगा.

जयपुर. करौली हिंसा में घायल और मारपीट का शिकार बाड़ी डिस्कॉम इंजीनियर के स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए मंगलवार को प्रदेश भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि एसएमएस अस्पताल पहुंचे. यहां पीड़ित इंजीनियर और करौली हिंसा में घायल लोगों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तुष्टीकरण की नीति पर चलने का आरोप लगाया (Arun Chaturvedi targets CM Gehlot on Karauli Violence) है.

मंगलवार सुबह पहले प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में विधायक मदन दिलावर और रामलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायल AEN हर्षादीपति से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी भी ली. इसके बाद करौली हिंसा के शिकार एक अन्य पीड़ित से मुलाकात कर जानकारी जुटाई. कुछ ही देर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी अस्पताल पहुंचे और दोनों पीड़ित व्यक्तियों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति जानी.

अरुण चतुर्वेदी ने सीएम पर लगाया यह आरोप...

पढ़ें: करौली के लिए बीजेपी जांच दल रवाना, राठौड़ बोले यहां है 'GPC' इसलिए अपराधी मस्त

मुख्यमंत्री के बयान पर बरसे चतुर्वेदी, कहीं यह बात: वहीं करौली हिंसा को लेकर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जे पी नड्डा से जुड़े बयान पर अरुण चतुर्वेदी ने पलटवार किया है. चतुर्वेदी ने कहा मुख्यमंत्री का यह बयान तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाला है. चतुर्वेदी ने कहा जिस प्रकार का बयान इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया, उससे यह साफ है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार करने की वजह है सरकार का ध्यान अपने वोट बैंक को साधने पर है. चतुर्वेदी ने इस दौरान जोधपुर डिस्कॉम की ओर से रमजान पर्व पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बिजली कटौती नहीं किए जाने से जुड़े आदेश पर भी कटाक्ष किया और कहा कि इस प्रकार के आदेश एक धर्म के साथ सभी धर्म और संप्रदायों के पर्वों के लिए निकालें, तो बेहतर होगा.

Last Updated : Apr 5, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.