ETV Bharat / city

BJP District President Target Congress: किसके समिति चेयरमैन ज्यादा बने विधायकों में चल रहा अंदरूनी मतभेद -भाजपा शहर अध्यक्ष - etv bharat latest news

भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने हेरिटेज नगर निगम समिति का गठन न होने पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा (BJP District President Target Congress) है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों में अंतर्कलह (internal dispute between congress MLA) चल रही है. किसके समिति के चेयरमैन ज्यादा बने इसे लेकर लड़ाई चल रही है.

BJP District President Target Congress
BJP District President Target Congress
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 6:36 PM IST

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में 9 निर्दलीय पार्षदों के समर्थन से बने कांग्रेस बोर्ड पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. निर्दलीय पार्षदों ने समितियों का गठन नहीं होने पर अब पार्टी का साथ छोड़ने की चेतावनी दी है. हालांकि मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मंत्री महेश जोशी ने इसमें पार्टी की चूक मानते हुए इसी महीने निर्दलीय पार्षदों की शिकायत दूर करने की बात कही है. इसके विपरीत बीजेपी ने समितियों के गठन में देरी का कारण विधायकों के बीच चल रहा अंदरूनी मतभेद (internal dispute between congress MLA) बताया है.

BJP District President Target Congress

बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि हेरिटेज नगर निगम में चल रही सियासी उठापटक कांग्रेस की अकर्मण्यता को दर्शा रही है. बीजेपी ने ग्रेटर नगर निगम में बोर्ड बनाया लेकिन वहां षड्यंत्र कर महापौर को निलंबित करने का काम किया गया. स्मार्ट सिटी में आए पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. हेरिटेज निगम में तो अब तक समितियां तक नहीं बन पाई हैं. गलियां गंदी पड़ी हैं, कचरा उठ नहीं रहा और कांग्रेस के विधायकों में अंदरूनी मतभेद चल रहे हैं.

पढ़ें. Rajasthan BJP Protests: कांग्रेस सरकार में न महिलाएं सुरक्षित, न कांग्रेस को देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चिंताः भाजपा

उन्होंने कहा कि किस विधायक के चेयरमैन ज्यादा बने इस बात को लेकर विधायकों में लड़ाई चल रही है. ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि जयपुर की सरकार को सुनियोजित तरीके से काम नहीं करने दिया जा रहा और अब जब हेरिटेज निगम के 9 निर्दलीय पार्षदों ने अपने हक के लिए कांग्रेस के नेताओं को ज्ञापन दिया तब जाकर वे नींद से जागे हैं. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने डेढ़ महीने पहले धरना भी दिया था ताकि समितियों का गठन कर कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जाए. कांग्रेस की आपसी लड़ाई दर्शाती है कि इनकी लोकतंत्र में आस्था नहीं है.

इससे पहले बीजेपी के पार्षद निर्दलीय पार्षदों का अपनी पार्टी में स्वागत करने की बात भी कह चुके हैं. ऐसे में यदि समितियों के गठन में निर्दलीय पार्षदों को संतुष्ट नहीं किया जाता तो हेरिटेज बोर्ड पर आंच आ सकती है.

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में 9 निर्दलीय पार्षदों के समर्थन से बने कांग्रेस बोर्ड पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. निर्दलीय पार्षदों ने समितियों का गठन नहीं होने पर अब पार्टी का साथ छोड़ने की चेतावनी दी है. हालांकि मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मंत्री महेश जोशी ने इसमें पार्टी की चूक मानते हुए इसी महीने निर्दलीय पार्षदों की शिकायत दूर करने की बात कही है. इसके विपरीत बीजेपी ने समितियों के गठन में देरी का कारण विधायकों के बीच चल रहा अंदरूनी मतभेद (internal dispute between congress MLA) बताया है.

BJP District President Target Congress

बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि हेरिटेज नगर निगम में चल रही सियासी उठापटक कांग्रेस की अकर्मण्यता को दर्शा रही है. बीजेपी ने ग्रेटर नगर निगम में बोर्ड बनाया लेकिन वहां षड्यंत्र कर महापौर को निलंबित करने का काम किया गया. स्मार्ट सिटी में आए पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. हेरिटेज निगम में तो अब तक समितियां तक नहीं बन पाई हैं. गलियां गंदी पड़ी हैं, कचरा उठ नहीं रहा और कांग्रेस के विधायकों में अंदरूनी मतभेद चल रहे हैं.

पढ़ें. Rajasthan BJP Protests: कांग्रेस सरकार में न महिलाएं सुरक्षित, न कांग्रेस को देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चिंताः भाजपा

उन्होंने कहा कि किस विधायक के चेयरमैन ज्यादा बने इस बात को लेकर विधायकों में लड़ाई चल रही है. ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि जयपुर की सरकार को सुनियोजित तरीके से काम नहीं करने दिया जा रहा और अब जब हेरिटेज निगम के 9 निर्दलीय पार्षदों ने अपने हक के लिए कांग्रेस के नेताओं को ज्ञापन दिया तब जाकर वे नींद से जागे हैं. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने डेढ़ महीने पहले धरना भी दिया था ताकि समितियों का गठन कर कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जाए. कांग्रेस की आपसी लड़ाई दर्शाती है कि इनकी लोकतंत्र में आस्था नहीं है.

इससे पहले बीजेपी के पार्षद निर्दलीय पार्षदों का अपनी पार्टी में स्वागत करने की बात भी कह चुके हैं. ऐसे में यदि समितियों के गठन में निर्दलीय पार्षदों को संतुष्ट नहीं किया जाता तो हेरिटेज बोर्ड पर आंच आ सकती है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.